The Lallantop
Logo

जब इंदिरा गांधी ने ख़जाने के लिए महारानी गायत्री देवी का किला खुदवाया

'बादशाहो' फिल्म की असल कहानी.

‘बादशाहो’ का ट्रेलर बहुत ललचाने वाला है. कहानी में बहुत गुंजाइश है क्योंकि ये सच्ची घटना से प्रेरित है. हालांकि मेकर्स कभी नहीं कहेंगे कि सच्ची घटना से इस कहानी को लिया है क्योंकि कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे. फिक्शन कह देने से आदमी असल घटना के ड्रामा और पोलिटिकल एंगल्स को उठाने की मेहनत से बच जाता है. ये भी जानेंगे कि जिस राजघराने के महल में गुप्त खजाना खोदने के लिए “इंदिरा गांधी सरकार ने फौज भेजी थी” उसकी नकली और असली कहानियां क्या-क्या हैं.