The Lallantop

"शक्तिमान बनाने के लिए मैंने अपनी ज़िंदगी के 2 साल बर्बाद कर दिए"

सोनी पिक्चर्स ने 'शक्तिमान' डायरेक्ट करने के लिए मलयालम सिनेमा के चर्चित डायरेक्टर बेसिल जोसफ को अप्रोच किया था. मगर ये फिल्म कभी बन ही नहीं पाई.

Advertisement
post-main-image
इस फिल्म पर काफी पहले ही काम शुरू हो चुका होता. मगर मुकेश खन्ना ने अड़ंगा डाल दिया.

भारत के पहले सुपहीरो Shaktimaan पर लंबे समय से फिल्म बनाने की बात चल रही है. मगर कई सालों पहले अनाउंस होने के बावजूद इस फिल्म पर काम शुरू नहीं हो सका. Ranveer Singh इसमें लीड रोल के लिए चुने गए थे. Minnal Murali फेम Basil Joseph इसे डायरेक्ट करने वाले थे. मगर तमाम जुगत के बावजूद ये फिल्म आज तक बन नहीं सकी. बेसिल ने इस फिल्म पर अपने दो साल खर्च कर दिए. मगर नतीजा सिफर रहा. इस बात की जानकारी खुद Anurag Kashyap ने दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

चलचित्र टॉक्स से हुई बातचीत में अनुराग ने बेसिल से हुई अपनी हालिया मुलाकात का ज़िक्र किया. अनुराग बताते हैं,

"हाल ही में मलयाली मनोरमा अवॉर्ड्स के दौरान मेरी मुलाकात बेसिल जोसफ से हुई. बेसिल ने इतनी सारी अच्छी एक्टिंग की है. मैंने कभी इतना अच्छा कॉमन मैन हीरो नहीं देखा. प्रोटैगनिस्ट, एंटागोनिस्ट- हर तरह का रोल. मैंने उससे पूछा कि तू ये 'पॉनमैन' जैसे रोल कैसे कर लेता है, वो भी 'मिन्नल मुरली' बनाने के बाद."

Advertisement

अनुराग ने आगे कहा,

"उसने (बेसिल) मुझसे कहा- 'मैंने अपनी जिंदगी के दो साल 'शक्तिमान' बनाने की कोशिश में बर्बाद कर दिए. आप उस इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में कैसे सर्वाइव कर लेते हैं?' उसने एग्जैक्टली वही बात कही, जो मुझे यहां महसूस होती है. मैंने कहा- ‘मैं सर्वाइव नहीं कर सकता, तभी उससे अलग हो गया’. वो आदमी (बेसिल) दो साल वेस्ट करके गया है. वो हंस-हंसके कहानियां बता रहा था कि कैसे-कैसे लोग हैं वहां पर, कैसी-कैसी इंडस्ट्री है."

बेसिल ने मलयालम सिनेमा की प्रमुख सुपरहीरो फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ डायरेक्ट की थी. इस प्रोजेक्ट को क्रिटिक्स और बॉक्स ऑफिस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसलिए जब 'शक्तिमान' बनाने की बात आई, तो सोनी पिक्चर्स ने उन्हें ही इसे डायरेक्ट करने के लिए अप्रोच किया. वो इस पर काफी पहले ही काम शुरू कर चुके होते. मगर फिर मुकेश खन्ना ने अड़ंगा डाल दिया. क्योंकि ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनाने के राइट्स मुकेश के पास ही हैं. वो इस बात पर अड़ गए कि रणवीर को फिल्म के लीड रोल से हटाया जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके अनुसार रणवीर की पब्लिक इमेज शक्तिमान के साथ नहीं जाती. मुकेश को मनाने की काफी कोशिशें की गई. रणवीर तो उनके घर तक गए. मगर बात नहीं बनी.  

Advertisement

वीडियो: रिजेक्ट होने के बाद क्या रणवीर सिंह बना रहे 'शक्तिमान' पर वेब सीरीज?

Advertisement