Anurag Kashyap का मानना है कि स्टारडम एक ट्रैप है. इसमें एक्टर के साथ डायरेक्टर भी फंस जाता है. यही वजह है कि उन्होंने Shahrukh Khan, Salman Khan या Aamir Khan के साथ किसी फिल्म की कल्पना भी नहीं की. Bandar (Monkey in a Cage) बनाई, तो उसमें Bobby Deol को लिया. ऐसा इसलिए, क्योंकि अनुराग का मानना है कि बॉबी की परछाई बॉबी से बड़ी नहीं है. वो स्टारडम के जाल से मुक्त हैं.
'बंदर', बॉबी देओल के करियर की सबसे नंगी फिल्म है: अनुराग कश्यप
बॉबी देओल के बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा- "बॉबी देओल था 25 साल पहले. अब नहीं है."


अनुराग कश्यप दी लल्लनटॉप के खास कार्यक्रम सिनेमा अड्डा में पहुंचे थे. यहां उन्होंने बॉबी देओल के बारे में बात करते हुए कहा,
“जिसकी परछाई बड़ी है, उससे मैं दूर रहता हूं. मैं नए या रिजेक्टेड एक्टर्स के साथ इसलिए काम करता हूं, क्योंकि उनकी परछाई नहीं है. ऐसे एक्टर्स के साथ बहुत कुछ किया जा सकता है. ‘बंदर’ के दौरान बॉबी ने बहुत बड़ी बात बोली मुझे. उन्होंने कहा, ‘मैं 40 का था, जब किसी ने मुझे पहली बार बोला कि बॉबी तुझे एक्टिंग सीखनी चाहिए. मुझे किसी ने बचपन से नहीं कहा था कि मुझे एक्टिंग सीखनी चाहिए’. फिर बॉबी ने इस बात पर अमल भी किया.”
बॉबी ने किस तरह खुद को इम्प्रूव किया, इसके बारे में अनुराग ने कहा,
“बॉबी ने जब ‘आश्रम’ और ‘लव हॉस्टल’ की, तो मैंने देखा कि वो इनके कैरेक्टर्स जैसा इंसान है ही नहीं. मगर वो इन सब में अपने किरदारों में उतर गया था. जब मैं बॉबी से मिला, तब तक वो प्रकाश झा, शंकर रमन, अतुल सभरवाल और संदीप रेड्डी वांगा के हाथों से गुज़र चुके थे. मेरे पास वो एक्टर आया था, जो कुछ नया करना चाहता था. जो खुद को तलाशना चाहता था.”
बॉबी के काम करने के तरीके पर अनुराग कहते हैं,
“बॉबी ने झोंक दिया खुद को फिल्म में. ये बॉबी की अब तक की सबसे नंगी फिल्म है. कोई परदा नहीं रहने दिया इसमें उन्होंने ख़ुद पर. वो बॉबी था ही नहीं. ये रेफरेंस फिल्म में भी है कि बॉबी देओल था 25 साल पहले. अब नहीं है. खाने तक की तमीज़ नहीं है उसे. अब वो बंदर बन चुका है. ये बना पाना तब ही संभव है, जब एक्टर से भी कुछ मिले.”
बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो 18 सितंबर को रिलीज़ हुई सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नज़र आए. आने वाले समय में वो यशराज फिल्म्स की ‘अल्फा’ में दिखेंगे. इसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल्स में हैं. थलपति विजय की ‘जन नायगन’ में भी उन्होंने ज़रूरी किरदार निभाया है. वहीं, अनुराग कश्यप की बात करें, तो उनकी फिल्म ‘निशानची' 19 सितंबर को रिलीज़ हुई. जल्द ही वो अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की 'डकैत' में एक्टिंग करते नज़र आएंगे. ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
वीडियो: अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के CEO को मूर्ख क्यों कहा?