The Lallantop

'कांतारा 2' का ट्रेलर देखकर जनता बोली, "पूरा बॉलीवुड ख़ौफ़ में है!"

लोगों ने कहा- 'दंगल' और 'बाहुबली' का रिकॉर्ड ख़तरे में है, 'कांतारा 2' सबके रिकॉर्ड तोड़ेगी.

Advertisement
post-main-image
'कांतारा चैप्टर 1' गांधी जयंती पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 का ट्रेलर देख कर पब्लिक क्या बोली? Akshay Kumar और Arshad Warsi स्टारर Jolly LLB 3 ने पहले वीकेंड पर कितनी कमाई की?  Yami Gautam और Emraan Hashmi स्टारर फिल्म Haq पर क्या अपडेट आया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'कांतारा 2' का ट्रेलर देख लोग बोले, पूरा बॉलीवुड ख़ौफ़ में है

'कांतारा चैप्टर वन' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया. अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग स्टार्स ने इसे लॉन्च किया. फिल्म के हिंदी वर्जन का ट्रेलर ऋतिक रोशन ने रिलीज़ किया. ट्रेलर आते ही इंटरनेट पर पब्लिक रिएक्शंस आने लगे. एक यूज़र ने यूट्यूब पर लिखा,

"पूरा बॉलीवुड ख़ौफ़ में है. जय 'कांतारा'. जय होमबाले फिल्म्स. साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म आ रही है. 'दंगल' का रिकॉर्ड ख़तरे में है."

Advertisement

एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

"ये हिंदी वाले ऐसी फिल्में क्यों नहीं बना पाते. एक फॉर्मूला बना लेते हैं और सालों उसी को रगड़ते रहते हैं. 'कांतारा 2' का ट्रेलर देख कर रोंगटे खड़े हो गए. आखिरी बार किस हिंदी फिल्म को देखकर ऐसा फील हुआ था, याद नहीं. 'बाहुबली' वाला इतिहास बनाएगी ये फिल्म. सैल्यूट है ऋषभ शेट्टी को."

रेडिट पर एक अन्य यूज़र ने लिखा,

Advertisement

"अब तक 'दंगल' और बाहुबली की कमाई याद की जाती थी. 2 अक्टूबर के बाद 'कांतारा चैप्टर वन' की मिसालें दी जाएंगी. ये फिल्म सबके परखच्चे उड़ा देगी.

# 'स्पाइडर मैन' के सेट पर चोटिल हुए टॉम हॉलैंड

'स्पाइडर मैन: ब्रैंड न्यू डे' की शूटिंग अचानक रुक गई है. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग के वक्त टॉम हॉलैंड चोटिल हो गए. हालांकि इस रिपोर्ट के मुताबिक चोट गंभीर नहीं है, और टॉम जल्द ही सेट पर लौट आएंगे. डेस्टिन डेनियल क्रेटन के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 31 जुलाई 2026 को रिलीज़ होगी.

# 'जॉली LLB 3' ने फर्स्ट वीकेंड पर कमाए 53 करोड़

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली LLB 3' की अडवांस बुकिंग धीमी रही थी. मगर वीकेंड पर इसने अच्छी कमाई कर ली. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले वीकेंड पर 53.5 करोड़ रुपए का इंडिया नेट कलेक्शन किया. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें, तो ये 80 करोड़ रुपये बटोर चुकी है. सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराव राव और सीमा बिस्वास भी जरूरी किरदारों में हैं.

# इमरान-यामी की 'हक़' का पहला पोस्टर आउट

इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'हक़' का पहला पोस्टर आया है. इसमें यामी कोर्ट की तरफ़ जाती नज़र आ रही हैं. पोस्टर पर लिखा है- "कौन दिलाएगा हक़- क़ौम या कानून?" बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक ये फिल्म 1985 के शाह बानो वर्सेस अहमद खान के केस पर आधारित है. इमरान हाशमी इसमें शातिर वकील के रोल में नज़र आएंगे. इसे सुपर्ण एस वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.

# 26 सितंबर को रिलीज़ होगी अनुराग कश्यप की 'बैड गर्ल'

अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल्स में सराही जाने के बाद 'बैड गर्ल' अब सिनेमाघरों में भी रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि तमिलनाडु में ये रिलीज़ हो गई थी. मगर 26 सितंबर को ये हिंदी में रिलीज़ की जा रही है. अनुराग कश्यप इसके प्रेज़ेंटर हैं. अंजलि शिवरमन और शांतिप्रिया इसमें लीड रोल्स में हैं. फिल्म को वर्षा भारत ने डायरेक्ट किया है.

# 'अधीरा' का पोस्टर आया, 2022 में हुई थी अनाउंस

फिल्म 'अधीरा' का पोस्टर आया है. पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'दे कॉल हिम OG' के प्रोड्यूसर कल्याण दसारी इस फिल्म में हीरो हैं. SJ सूर्या भी पोस्टर में नज़र आ रहे हैं. फिल्म 2022 में अनाउंस हुई थी. अब जाकर इसकी पहली झलक सामने आई है. पहले इसे प्रशांत वर्मा डायरेक्ट करने वाले थे, मगर अब इसे डायरेक्टर शरण कोप्पिसेट्टी बनाएंगे. 

वीडियो: कांतारा चैप्टर 1 को बड़ा बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे मेकर्स, हायर किए गए ट्रेंड लड़ाके

Advertisement