The Lallantop
Logo

किस सीन को लेकर आमिर डायरेक्टर से भिड़ गए?

Waves Summit के दौरान Aamir Khan अपनी फिल्म Dil से जुड़ा कौन सा किस्सा सुनाया? देखिए वीडियो.

हाल में मुंबई में हुई Waves Summit के दौरान Aamir Khan ने एक मास्टरक्लास ली. उन्होंने अपनी फिल्म Dil से जुड़ा एक किस्सा सुनाया किया. आमिर ने बताया कि वो फिल्म के एक सीन को लेकर इंद्र कुमार से सहमत नहीं थे. सीन को लेकर दोनों के बीच चार घंटो तक बहस चली. आमिर को लगा था कि लोग उन पर थूकेंगे, मगर पब्लिक रिएक्शन कुछ और ही आया. देखिए वीडियो.