डिज़्नी+हॉटस्टार पर एक नई फिल्म रिलीज़ हुई है. इसका नाम है A Thursday. फिल्म की कहानी नैना नाम की एक लड़की के बारे में. उसने लॉ की पढ़ाई की है. मगर एक प्ले स्कूल में टीचर है. अपने 30वें जन्मदिन के ठीक पहले नैना उस स्कूल में पढ़ने वाले 16 बच्चों को होस्टेज ले लेती है. यानी उन बच्चों को बंधक बना लेती है. वो पुलिस को खुद फोन करके इसकी जानकारी देती है. उसकी कुछ डिमांड्स हैं. अगर वो पूरी नहीं हुईं, तो वो एक-एक करके उन बच्चों को मार देगी. उसकी सबसे बड़ी डिमांड है कि वो देश की प्रधानमंत्री माया राजगुरु से फेस टु फेस मिलकर बात करना चाहती है. अब सवाल ये है कि नैना ये सब क्यों कर रही है? और वो प्रधानमंत्री से मिलकर क्या बात करना चाहती है? देखिए वीडियो.
फिल्म रिव्यू- कैसी है यामी गौतम और डिंपल कपाड़िया की 'अ थर्सडे'?
‘अ थर्सडे’ को आप डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement