India-Pakistan News LIVE Updates: "भारत अपनी कार्रवाई रोक दे, हम शांति चाहते हैं..." अमेरिका के सामने गिरगिराए पाकिस्तानी विदेश मंत्री
India Pakistan Today News Live Updates: विदेश मंत्रालय और सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर जानकारी दी गई है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार फेक न्यूज फैलाया जा रहा है. उन्होंने आगाह किया कि इन फर्जी खबरों पर भरोसा ना किया जाए. भारत के सारे एयर डिफेंस स्टेशन पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान अपने एयरस्पेस में नागरिक विमानों को उड़ाकर उन्हें ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में कम से कम क्षति को सुनिश्चित किया है.


India Pakistan News: "अफगान में भारत का कोई मिसाइल नहीं गिरा" वहां की सरकार ने पाकिस्तान के एक और झूठ का पर्दाफाश कर दिया
अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खवारिज्मी ने हुर्रियत रेडियो से बात की. उन्होंने पाकिस्तान के उस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि अफगान क्षेत्र में भारतीय मिसाइल गिरे थे. खवारिज्मी ने कहा कि ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है.
इससे पहले, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दौरान भारत ने अफगान क्षेत्र को भी निशाना बनाया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अफगानिस्तान के लोग अब अपने दोस्तों और दुश्मनों को अच्छी तरह से जानते हैं.

"जो नापाक थे, देश छोड़कर चले गए" असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर बड़ी बात कह दी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान तनाव को दुखद बताया है. उन्होंने कहा है,
ये बहुत दुख की बात है कि जो लोग इस देश को तोड़कर चले गए, उन्होंने पिछले 75 सालों में भारत को कमजोर करने, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच झगड़े पैदा करने और भारत को अस्थिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों के पास बंटवारे के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है. लेकिन मेरा मानना है कि जो नापाक थे, वो यहां से चले गए…

India Pakistan Latest News: राजस्थान के जालंधर में रेड अलर्ट
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए राजस्थान के जालंधर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कलेक्टर गौर अग्रवाल ने कहा है,
भारत और पाकिस्तान के बीच के हालात को देखते हुए हमें आज सुबह रेड अलर्ट के दिशा-निर्देश मिले हैं. इसके कारण हवाई हमले के सायरन बजाए गए. मेरी सभी लोगों से अपील है कि वो सुरक्षित स्थानों पर रहें... किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें और अपने घरों में सुरक्षित रहें.

Pakistan Drone Attack: पाकिस्तान तुर्की में बने ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा इलाके के एक गांव में तुर्की में बने कामिकेज ड्रोन का मलबा बरामद हुआ है. पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है.


India Pakistan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग
तीनों सेना प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग चल रही है. इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित हैं.


देश में अन्न, सब्जियां, फल आदि के भरपूर भंडार हैं, कृषि मंत्रालय ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं
भारत के कृषि एंव कल्याण मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि देश में खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा है,
वर्तमान परिस्थिति में देश की खाद्य सुरक्षा को लेकर किसी भी नागरिक को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. हमारे पास धान, गेहूं, दालों, फल और सब्जियों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है. देशभर में किसानों से फसल की खरीदी सुचारु रूप से जारी है, और अनाज से लेकर बागवानी तक, सभी क्षेत्रों में उत्पादन लक्ष्य से ऊपर है. हर खेत तक जरूरी जानकारी, संसाधन और मदद पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है. किसान, वैज्ञानिक और प्रशासन तीनों एकजुट हैं. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शशिवराज सिंह चौहान ने विश्वास दिलाया कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. आगे बढ़ें, भरोसे के साथ. सही जानकारी ही हमारी ताकत है.


"तनाव कम करने की बारी भारत की..." अमेरिका के सामने गिरगिराए पाकिस्तानी विदेश मंत्री
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि अगर भारत अपनी कार्रवाई रोक दे, तो पाकिस्तान भी हमले नहीं करेगा. डार ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा,
अगर वो रुकते हैं, तो हम भी रुकेंगे. पाकिस्तान हमेशा से शांति चाहता रहा है और अगर भारत इस समय रुकता है, तो हम भी शांति पर विचार करेंगे और जवाबी कार्रवाई या कुछ भी नहीं करेंगे.
डार ने आगे कहा,
हम वास्तव में शांति चाहते हैं, क्योंकि हमारा उद्देश्य विनाश और धन की बर्बादी नही है. पाकिस्तान ने विभिन्न देशों के साथ संपर्क किया है. पाकिस्तान ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कहा है कि तनाव कम करने की बारी अब भारत के पाले में है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादियों की लिस्ट देखिए
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में मारे गए आतंकवादियों की लिस्ट-
1. अबू जुंदाल, लश्कर-ए-तैयबा
- मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी.
- पाकिस्तानी सेना द्वारा उसके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
- पाकिस्तानी सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई.
- जनाजे की नमाज एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (एक घोषित वैश्विक आतंकवादी) के हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया.
- पाकिस्तानी सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी ने नमाज समारोह में भाग लिया.
2. हाफिज मुहम्मद जमील, जैश-ए-मोहम्मद
- मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला.
- बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी.
- युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल.
3. मोहम्मद यूसुफ अजहर, जैश-ए-मोहम्मद
- मौलाना मसूद अजहर का साला.
- जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियारों की ट्रेनिंग संभाली.
- जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल.
- आईसी-814 अपहरण मामले में वांटेड था.
4. खालिद, (अबू आकाश), लश्कर-ए-तैयबा
- जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल.
- अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल.
- फैसलाबाद में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए.
5. मोहम्मद हसन खान, जैश-ए-मोहम्मद
- पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान का बेटा.

पाकिस्तान को नया लोन मिला तो उमर अब्दुल्ला ने IMF को सुनाया
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने पाकिस्तान को अरबों रुपये का नया लोन दिया है. इस पर उमर अब्दुल्ला ने कहा है,
अगर IMF पाकिस्तान को संसाधन मुहैया कराता रहेगा. जिसका इस्तेमाल वो पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य जगहों को तबाह करने के लिए करेगा. तो ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय (International Community) कैसे सोचता है कि उपमहाद्वीप में मौजूदा तनाव कम हो जाएगा.
