इन दिनों Shahrukh Khan की Veer Zaara से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है. ये कहानी Rani Mukerji ने Bunty Aur Babli 2 के प्रमोशन के दौरान The Kapil Sharma Show पर बताई थी. रानी ने बताया कि 'वीर ज़ारा' के सेट पर एक बार वो शाहरुख खान को देखकर हंस पड़ीं. जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर Yash Chopra ने उन्हें पूरी यूनिट के सामने डांट लगा दी.
जब 'वीर ज़ारा' के सेट पर शाहरुख को देखकर रानी मुखर्जी हंसी और यश चोपड़ा ने डपट दिया
Rani Mukerji की इस हरकत के लिए Yash Chopra ने पूरी यूनिट के सामने उन्हें ज़ोर से डांट दिया था.

'वीर ज़ारा' में शाहरुख खान और प्रीति ज़िंटा ने लीड रोल्स किए थे. फिल्म में रानी एक छोटे से रोल में दिखती हैं. उन्होंने वीर के किरदार की वकील सामिया सिद्दीकी का रोल किया था. उनका रिलेशनशिप कुछ बाप-बेटी जैसा दिखाया गया था. क्योंकि दोनों किरदारों की उम्र में काफी फासला था. शाहरुख जहां एक बुजर्ग का रोल कर रहे थे. फिल्म के बुढ़ापे वाले सीन्स में उन्हें सफेद बालों में दिखना था. शाहरुख और रानी के बीच एक सीन शूट किया जाना था. जैसे ही शाहरुख अपना मेक-अप वगैरह करके सफेद बालों के साथ सेट पर आए, रानी उन्हें देखकर हंसने लगीं. रानी को हंसता देख, शाहरुख भी हंसने लग पड़े.

शूटिंग का समय था. सबकुछ सेट था. सीरियस सीन शूट होना था. ऐसे में एक्टर्स को हंसी-ठिठोली करते देख डायरेक्टर यश चोपड़ा भड़क गए. उन्होंने सेट पर सबके सामने रानी मुखर्जी को बुरी तरह डांट दिया. इसके बाद सेट पर सन्नाटा पसर गया. इसी टेंशन वाले माहौल में फिल्म का वो सीन शूट किया गया. जो कि फिल्म के मूड के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट था.
इस फिल्म में शाहरुख और रानी ने अलग-अलग उम्र के किरदार निभाए थे. मगर उन्होंने अपने करियर में 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी ग़म', 'चलते चलते' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्मों में हम उम्र किरदार निभाए. रानी ने यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की. इससे उन्हें अदिरा नाम की एक बिटिया पैदा हुआ. यश चोपड़ा के बाद आदित्य चोपड़ा ही यशराज फिल्म्स संभालते हैं.
रानी मुखर्जी आखिरी बार 'मिसेज़ चैटर्जी वर्सज़ नॉर्वे' नाम की फिल्म में नज़र आई थीं. वहीं शाहरुख खान की पिछली फिल्म थी 'जवान', जो कि हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म है. आने वाले दिनों में वो राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में नज़र आने वाले हैं.