Hera Pheri 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस बार असली वाली कास्ट के साथ. परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक तीनों एक्टर्स ने 21 फरवरी को मुंबई के एम्पायर स्टूडियोज़ में शूटिंग शुरू की. इसी जगह ‘हेरा फेरी’ की शूटिंग भी शुरू हुई थी. लंबे समय तक ‘हेरा फेरी 3’ अटकलें झेलती रहीं. कभी खबर आई कि फिल्म शेल्व हो गई. फिर मीडिया रिपोर्ट्स ने दावे किए कि अक्षय फिल्म में नही होने वाले. कार्तिक आर्यन को फिल्म में लाया जाएगा. इतनी उथल-पुथल सिर्फ ‘हेरा फेरी 3’ के साथ नहीं हुई. सबसे पहली ‘हेरा फेरी’ के हिस्से भी ऐसा स्ट्रगल आया था.
'हेरा फेरी' में पहले संजय दत्त होने वाले थे, फिल्म के लॉन्च पर शाहरुख पिस्तौल लेकर पहुंच गए थे
बाद में संजय दत्त की जगह सुनील शेट्टी फिल्म से जुड़े. शाहरुख की पिस्तौल ठाकरे की सिक्योरिटी में लगे पुलिसवालों ने रखवा ली.

साल 1998. 11 दिसम्बर की तारीख. रात का वक्त. मुंबई के ओबेरॉय टावर्स में एक इवेंट था. एक फिल्म लॉन्च की जानी थी. फिरोज़ नाडियाडवाला इस फिल्म पर पैसा लगा रहे थे. निर्देशक थे प्रियदर्शन. अन्नू मलिक म्यूज़िक देने वाले थे. उस इवेंट में उन्होंने काली टोपी पहनकर शिरकत दी. बालों के पास प्लास्टिक की बीड्स लटक रहीं थी. फिल्म से सिर्फ अन्नू मलिक वहां नही थे. स्टेज पर अक्षय कुमार और संजय दत्त भी थे. आखिर वो दोनों इस एक्शन फिल्म को लीड करने वाले थे. फिल्म की फीमेल लीड मनीषा कोइराला और जूही चावला भी वहां मौजूद थीं. उनके अलावा तीन और लोग आए थे. उस इवेंट के बाहर आप उन तीनों को साथ बैठकर बात करते, हंसते हुए इमैजिन नही कर सकते. ये लोग थे दिलीप कुमार, बाल ठाकरे और हॉलीवुड एक्टर स्टीवन सीगल. इन लोगों को फिल्म के महूरत पर बतौर गेस्ट बुलाया गया था.
मेहमानों के दीप प्रज्वलन के बाद फिल्म का बड़ा सा पोस्टर प्रदर्शित किया गया. अक्षय कुमार और संजय दत्त सफेद सूट पहने खड़े थे. हाथ में बंदूकें. नीचे बड़े-बड़े शब्दों में लिखा था ‘रफ्तार’. फिल्म का टाइटल. बताया जाता है कि ये हॉलीवुड फिल्म ‘स्पीड’ का रीमेक होने वाली थी. ये फिल्म कभी बन नही पाई. संजय दत्त ने किसी वजह से फिल्म छोड़ दी. उनकी जगह सुनील शेट्टी को लाया गया. इससे फिर ‘रफ्तार’ की स्पीड पर ही फर्क नहीं पड़ा. फिल्म का ही पूरा कायापलट कर दिया गया. कहानी में बदलाव हुए और उसे एक कॉमेडी फिल्म की शक्ल दे दी गई. हम आज उस फिल्म को ‘हेरा फेरी’ के नाम से जानते हैं.
‘रफ्तार’ के बड़े लॉन्च इवेंट से फिल्म तो टेक ऑफ नही कर पाई. मगर शाहरुख खान के करियर में एक कंट्रोवर्सी ज़रूर जुड़ गई. रेडिफ ऑन द नेट की एक खबर के मुताबिक शाहरुख लॉन्च इवेंट में पहुंचे. उनके पास एक पिस्तौल थी. गेट पर तैनात पुलिसवाले ने उन्हें रोक दिया. पिस्टल अंदर ले जाने की इजाज़त नही दी. बताया जाता है कि शाहरुख और पुलिसवाले के बीच तीखी बहस हुई. कहासुनी भी हुई. उसके बाद शाहरुख ने पिस्टल का लाइसेंस दिखाया. डॉक्यूमेंट्स देखने के बाद भी पुलिस उन्हें बंदूक अंदर ले जाने की परमिशन नहीं दे रही थी. अंत में उनकी गन को बाहर ही रखवाया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स में ज़िक्र मिलता है कि इस पूरे घटनाक्रम से शाहरुख बहुत खफा हुए थे. लॉन्च वाली घटना के कुछ दिन बाद वो फिरोज़ नाडियाडवाला की फिल्म ‘डुप्लीकेट’ की शूटिंग कर रहे थे. फिरोज़ ही ‘रफ्तार’ के प्रोड्यूसर भी थे. बताया जाता है कि शूटिंग के वक्त दोनों में गर्मागर्मी हुई. महेश भट्ट को आकर मामला सुलझाना पड़ा.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अक्षय, परेश, सुनील की हेरा फेरी के थर्ड पार्ट की अनाउंसमेंट जल्द होगी