The Lallantop

'हनी सिंह क्रेडिट खाते हैं...', बादशाह ने सालों बाद फिर छेड़ा क्रेडिट वॉर का मुद्दा

यो यो हनी सिंह और बादशाह के बीच 'ब्राउन रंग' गाने को लेकर ये क्रेडिट वॉर चल रही है. जो सालों से चलती आ रही है.

Advertisement
post-main-image
यो यो हनी सिंह और बादशाह में ये क्रेडिट वॉर सालों से चली आ रही है.

रैपर Honey Singh और Badshah के बीच काफी सालों से कोल्ड वॉर चल रही है. दोनों एक-दूसरे को पब्लिस प्लेस पर, मीडिया इंटरव्यूज़ में बातें सुना चुके हैं. मगर उसके बाद एक-दूसरे को तंज़ कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते. Brown Rang गाने के क्रेडिट को लेकर चालू हुई ये वॉर अब तक जारी है. तभी तो हाल ही में एक ट्वीट का जवाब देते हुए बादशाह ने फिर से क्रेडिट वॉर छेड़ दी है.

Advertisement

बादशाह और हनी सिंह ने एक साथ कई सुपरहिट गाने दिए हैं. Khol Botal, Begani Naar Buri और Delhi Ke Deewane आज भी लोगों की ज़ुबान पर है. फैन्स और चाहने वाले अक्सर ये कहते हैं कि बादशाह और हनी को सबकुछ भूलकर फिर से साथ काम करना चाहिए. दी लल्लनटॉप के गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आए बादशाह ने दावा किया था कि हनी सिंह का पॉपुलर ट्रैक 'ब्राउन रंग' उन्होंने लिखा है. साथ ही ये भी कहा कि 'अग्रेंजी बीट' में भी उनका कॉन्ट्रीब्यूशन है. अब बादशाह ने ट्विटर पर एक बार फिर से हनी सिंह को क्रेडिट खाने वाला बोल दिया है.

दरअसल हनी सिंह के एक फैन ने उनकी दो तस्वीर शेयर की. ये ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीर थी. जिसमें हनी सिंह बहुत फिट दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ फैन ने लिखा,

Advertisement

''हनी सिंह आखिर खाते हैं?''

इसका जवाब बादशाह ने दिया. लिखा,

''क्रेडिट्स.''

Advertisement

इसी के बाद से एक बार फिर बादशाह-हनी सिंह के बीच वर्ड वॉर शुरू हो चुकी है. बीते दिनों जब हनी सिंह दी लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आए थे. जहां उनसे बादशाह के साथ दोबारा काम करने को लेकर बाद की गई थी. हनी सिंह ने कहा था कि वो अब किसी के साथ काम नहीं करना चाहते. वो अब खुद का कमबैक कर रहे हैं.

बीते दिनों देहरादून के अपने कॉन्सर्ट में बादशाह ने स्टेज से कहा था,

''मेरी ज़िंदगी में एक ऐसा दौर आया था, जब मैं किसी से नाराज़ था. अब मैं उस नाराज़गी को पीछे छोड़ना चाहता हूं. वो शख्स हैं हनी सिंह. मैं कुछ गलतफहमियों की वजह से दुखी था. जोड़ने वाले बहुत कम हैं, तोड़ने वाले बहुत. आज मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैं उस दौर से निकल आया हूं. मैं हनी सिंह को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.''

हालांकि बादशाह ने ये सब कहने के बाद खुद से ही ये ट्विटर वॉर फिर छेड़ दी. उनके इस जवाब का अभी तक हनी सिंह की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है. 

वीडियो: शाहरुख खान कैसे बने बॉलिवुड के बादशाह, उन्होंने खुद बताया है

Advertisement