The Lallantop

रवि किशन ने बताया, संजय दत्त ने ऐन वक्त पर क्यों छोड़ी अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2'

'सन ऑफ़ सरदार 2' में कास्ट कर लिए गए थे संजय दत्त, ऐन वक्त पर अजय देवगन ने रवि किशन को दे दिया रोल.

Advertisement
post-main-image
'सन ऑफ सरदार 2' में संजय दत्त की जगह अजय देवगन ने रवि किशन को कास्ट कर लिया.

Sanjay Dutt ने ऐन वक्त पर Ajay Devgn की Son Of Sardar 2 क्यों छोड़ी Deepika Padukone ने Sandeep Reddy Vanga की Spirit से एग्जिट क्यों ली Salman Khan Shahrukh Khan Aamir Khan की कौन सी फिल्मों को धो डाला Saiyaara ने Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

Advertisement

# संजय दत्त को रिप्लेस करने पर बोले रवि किशन

'सन ऑफ सरदार' में संजय दत्त अहम किरदार में थे. मगर सीक्वल में उनकी जगह रवि किशन को लिया गया है. राज शमानी के पॉडकास्ट पर उन्होंने बताया कि उनसे पहले संजय दत्त को ही कास्ट किया गया था. मगर ब्रिटिश गवर्नमेंट ने उनका वीज़ा अप्रूव नहीं किया. तब अजय देवगन ने ये रोल रवि किशन को दिया. विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज़ होगी.

Advertisement

# मैथ्यू पेरी को मैंने दिया था केटामाइन: डॉक्टर प्लेसेंसिया

टीवी शो 'फ्रेंड्स' फेम एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत प्रिस्क्रिप्शन एनेस्थेटिक केटामाइन ओवरडोज़ से हुई हुई थी. पांच लोगों को इस मामले में आरोपी माना गया था. रॉइटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों में शामिल डॉ. सेल्वाडोर प्लेसेंसिया ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. कोर्ट में उन्होंने कुबूल किया कि पेरी को उनके घर और पार्किंग में खड़ी कार में केटामाइन इंजेक्शन उन्होंने ही लगाया था. वो भी बगैर मेडिकल टेस्ट किए. इस मामले में डॉक्टर को 40 वर्ष तक की जेल हो सकती है. उन्हें 3 दिसंबर को सज़ा सुनाई जाएगी.

# दीपिका ने एटली की वजह से छोड़ी वांगा की 'स्पिरिट'

Advertisement

संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था. मगर आठ घंटे की शिफ्ट वाली शर्त न मानी जाने पर उन्होंने एग्जिट ले ली. अब चर्चा है कि असल में उन्होंने एटली की वजह से वांगा की फिल्म छोड़ी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'स्पिरिट' के नरेशन के बाद बाद एटली भी दीपिका के पास अपनी स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे. और दीपिका को ये डील बेहतर लगी. एटली की फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड एक्टर हैं. जान्हवी कपूर और मृणाल ठाकुर भी इसमें कास्ट की गई हैं.

# 'सैयारा' ने शाहरुख, सलमान, आमिर को पछाड़ा

कमाई के मामले में दो न्यूकमर्स की 'सैयारा' ने सुपरस्टार्स को पछाड़ दिया है. ये फिल्म तीनों खान सुपरस्टार की फिल्मों से भी आगे निकल गई है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'सैयारा' ने पांचवें दिन 25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. इसी के साथ ये सबसे बड़ी ट्यूज़डे ग्रॉसर बन गई. आमिर खान की 'दंगल', शाहरुख की 'पठान' और सलमान की 'टाइगर जिंदा है' पांचवें दिन ये आंकड़ा नहीं छू सकी थी. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' पहले 800 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी. मगर भारी डिमांड के बाद इसे 2000 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है.

# हीरोज़ के वॉशरूम भी हमसे बेहतर : नुसरत

नुसरत भरूचा का कहना है कि बॉलीवुड में फीमेल एक्टर्स के साथ काफी भेदभाव किया जाता है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा - "हीरो की एक फिल्म हिट हो जाए, तो उसे तुरंत पांच नई फिल्में मिल जाती हैं. मगर हीरोइन को स्ट्रगल करना पड़ता है. कई बार तो मैं हीरोज़ के वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए पूछती हूं. उनकी वैनिटी हमसे बेहतर होती हैं."

# दिल्ली और एमपी में टैक्स फ्री हुई 'तन्वी: द ग्रेट'

अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी 'तन्वी: द ग्रेट' को दिल्ली और मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. ये एक ऑटिस्टिक लड़की की कहानी है. अनुपम खेर इसमें उसके पिता बने हैं. 18 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फिल्म में बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ और पल्लवी जोशी भी ज़रूरी किरदारों में है. 

वीडियो: अजय देवगन ने 'सन ऑफ सरदार 2' पोस्टपोन कर दी, वजह 'सैयारा' है!

Advertisement