The Lallantop

प्रियदर्शन छोड़ेंगे फिल्म इंडस्ट्री, मीका सिंह ने दे दी श्रद्धांजलि, लोग बोले-"पाजी फिर टाइट हो लिए"

प्रियदर्शन का कहना है कि वो अब थकने लगे हैं. 'हेरा फेरी 3' के बाद हो जाएंगे फिल्मों से रिटायर.

Advertisement
post-main-image
मीका ने पोस्ट से अपना कमेंट अबतक हटाया नहीं है.

Priyadarshan ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वो फिल्मों से रिटायर होने जा रहे हैं. क्योंकि अब वो थकने लगे हैं. Akshay Kumar स्टारर Hera Pheri 3 उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है. ये खबर मीडिया पोर्टल्स पर छपी. Mika Singh फिल्ममेकर Priyadarshan के संन्यास लेने की खबर से इतने इमोशनल हुए कि उन्हें श्रद्धांजलि ही दे डाली. मगर ऐसा कन्फ्यूजन हुआ कैसे, बताते हैं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हाल ही में ऑन मनोरमा से हुई बातचीत में प्रियदर्शन ने अपनी फिल्मों के सीक्वल और फ्यूचर प्लानिंग पर बात की थी. उन्होंने कहा,

"मैं आमतौर पर अपनी पुरानी फिल्मों के सीक्वल नहीं बनाता. ये मेरे काम करने का तरीका नहीं है. लेकिन 'हेरा फेरी 3' मैं ज़रूर बनाऊंगा. क्योंकि प्रोड्यूसर्स इसके लिए बहुत समय से कह रहे हैं. इन फिल्मों को पूरा करने के बाद मैं रिटायर होना चाहता हूं. मैं अब थकने लगा हूं."

Advertisement

प्रियदर्शन के रिटायरमेंट की ये खबर इंटरनेट पर हर तरफ वायरल हो गई. बाकियों की तरह मीका ने भी अपनी फीड में इससे जुड़ी आजतक की एक पोस्ट देखी. इसमें प्रियदर्शन की तस्वीर के साथ लिखा था,

" 'हेरा फेरी 3' आखिरी प्रोजेक्ट. बॉलीवुड से रुखसत हो सकते हैं प्रियदर्शन."

aajtak
आज तक का सोशल मीडिया पोस्ट.

अब मीका ने बॉलीवुड से रुखसत होने वाली बात को दुनिया से रुखसत होना समझ लिया. साथ ही उन्होंने भावनाओं में बहकर इस पोस्ट के नीचे एक कमेंट कर दिया. इस कमेंट में लिखा था-

Advertisement

"ऊं शांति."

यानी उन्होंने बिना ध्यान दिए प्रियदर्शन को सीधे श्रद्धांजलि ही दे डाली. 

mika singh
उस पोस्ट पर मीका सिंह के कमेंट का स्क्रीनशॉट.

ज़ाहिर तौर पर उनसे ये गलती अनजाने में हुई. मगर इंटरनेट पर लोगों ने उनकी टांग खिंचाई शुरू कर दी. राजीव नाम के यूज़र ने लिखा,

"मीका पाजी फिर टाइट हो लिए."

mika singh
एक यूजर का कमेंट.

दूसरे यूजर ने लिखा,

"पाजी अभी शाम हुई है. आज इतनी जल्दी?"

mika singh
एक यूजर का कमेंट.

समीर ने मीका को सचेत करते हुए कहा,

"अब भी समय है, इसे हटा लीजिए."

mika singh
एक यूजर का कमेंट.

हालांकि लोगों के कहने के बावजूद मीका ने इस खबर लिखे जाने तक अपना ये कमेंट डिलीट नहीं किया है. बाकी जहां तक प्रियदर्शन की बात, वो सही-सलामत हैं और फिलहाल अक्षय कुमार-सैफ अली खान के साथ 'हैवान' की शूटिंग कर रहे हैं. 'हैवान' के बाद वो अपनी 100वीं फिल्म डायरेक्ट करेंगे. इसमें मोहनलाल लीड रोल में होंगे. फिलहाल इसके स्क्रीनप्ले पर काम चल रहा है. अगले साल इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. इस फिल्म से निपटकर वो 'हेरा फेरी 3' पर काम चालू करेंगे, जिसे उनके करियर की अंतिम फिल्म बताया जा रहा है. 

वीडियो: मीका ने दिलजीत को 'फेक सिंगर' क्यों बता डाला?

Advertisement