फिल्म मेकिंग की दुनिया में हेयरस्टाइलिस्ट्स का काम बेहद अहम होता है. एक्टर को परफेक्ट लुक देने का काम उन्हीं का होता है. ऐसे ही एक सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट हैं Darshan Yewalekar. दर्शन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत Salman Khan स्टारर Yuvvraaj से की थी. लोगों को इस फिल्म की कहानी याद हो या नहीं. सलमान का हेयरस्टाइल आज तक याद है. मगर बहुत कम लोगों को पता है कि दर्शन ने सलमान को ये लुक देते हुए उनके कान का एक हिस्सा काट दिया था. दर्शन ने 'युवराज' के दौरान हुई इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो?
जब सलमान खान बाल कटाने गए और सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट ने उनके कान ही काट दिए
सलमान खान का कान कटते ही हेयरस्टाइलिस्ट दर्शन डर के मारे पसीने में तरबतर हो गए थे. फिर सलमान ने क्या किया?
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement