Mahavatar Narsimha के बाद Hrithik Roshan को लेकर Ashwin Kumar कौन सी मायथोलॉजिकल फिल्म बनाने जा रहे हैं? Tamannaah Bhatia और Diana Penty की वेब सीरीज़ Do You Wanna Partner कब रिलीज़ होगी? Fashion Designer Manish Malhotra की पहली फिल्म Gustakh Ishq का टीज़र कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
ऋतिक को लेकर 'अर्धनारीश्वर' बनाएंगे 'महावतार नरसिम्हा' वाले अश्विन कुमार?
अश्विन कुमार ने कहा, "जैसी फिल्में ऋतिक कर रहे हैं, उनके अलावा वो एक शानदार फिल्म भी करना चाहेंगे, मैं उन्हें नटराज के रूप में देखना चाहूंगा"


# ऋतिक को लेकर 'अर्धनारीश्वर' बनाएंगे अश्विन कुमार?
ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' भले ही पिट गई हो, मगर फिलहाल ब्रैंड-ऋतिक इस असफलता से बेअसर है. ख़बर है कि 'महावतार नरसिम्हा' के डायरेक्टर अश्विन कुमार ऋतिक को लेकर अर्धनारीश्वर पर आधारित फिल्म बनाना चाहते हैं. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो दो फिल्मों पर काम कर रहे हैं. पहली है 'अजामिल' और दूसरी 'अर्धनारीश्वर'. ये दोनों ही फिल्में पुराणों पर आधारित होंगी. अर्धनारीश्वर यानी आधे शिव और आधी शक्ति. जब अश्विन कुमार से पूछा गया कि भगवान शिव के पात्र में वो किस एक्टर को लेना चाहते हैं? एक भी पल गंवाए बग़ैर उन्होंने ऋतिक रोशन का नाम लिया. कहा,
"ऋतिक के शरीर की बनावट, उनके डांस मूव्स देखते हैं तो वो किसी गंधर्व की तरह नज़र आते हैं. मुझे लगता है कि जिस तरह की फिल्में वो कर रहे हैं, उनके साथ वो एक ऐसा शानदार किरदार भी निभाना चाहेंगे. मैं उन्हें नटराज के पात्र में देख रहा हूं, जो नृत्य से सृजन भी करता है और विध्वंस भी."
# 1753 रुपये में OTT पर देख सकते हैं ब्रैड पिट की F1
ब्रैड पिट स्टारर फिल्म F1, OTT प्लेटफॉर्म्स पर आ गई है. एमेज़ॉन प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी प्लस पर 1753 रुपये में इसे रेंट पर देखा सकता है. जोसफ़ कोसिन्स्की के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
# उज्ज्वल निकम की बायोपिक में वामिका गब्बी की एंट्री
26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुकदमे में सरकारी वकील रहे पद्मश्री उज्ज्वल निकम की बायोपिक बन रही है. उनका किरदार राजकुमार राव निभा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फीमेल लीड के लिए वामिका गब्बी को कास्ट किया गया है. अक्टूबर में इसकी शूटिंग शुरू होगी. इसे अविनाश अरुण डायरेक्ट कर रहे हैं.
# मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का टीजर आया
फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म प्रोड्यूसर भी बन गए हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5' के बैनर में बनी पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का टीजर आया है. नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख इसमें लीड रोल में हैं. इस लव स्टोरी के गाने गुलज़ार ने लिखे हैं. म्यूजिक विशाल भारद्वाज का है. विभु पुरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# राज बेग़म पर बनी 'सॉन्ग्स ऑफ़ पैरेडाइज़' का ट्रेलर आया
फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ़ पैरेडाइज़' का ट्रेलर आ गया है. ये कश्मीर की पहली प्लेबैक सिंगर राज बेग़म पर आधारित फिल्म है. सोनी राज़दान और सबा आज़ाद इसमें लीड रोल में हैं. दानिश रेंज़ू के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 20 अगस्त को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी.
# 12 सितंबर को आएगी तमन्ना और डायना की वेब सीरीज़
तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी ने एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की एक सीरीज़ में काम किया है. टाइटल है 'डू यू वॉन्ट अ पार्टनर'. प्लेटफॉर्म ने अनाउंस किया है कि ये 12 सितंबर को रिलीज़ होगी. इसमें जावेद जाफ़री, श्वेता तिवारी नीरज काबी और रणविजय सिंघा ने भी काम किया है. कॉलिन डी कुन्हा और अर्चित कुमार इसके डायरेक्टर हैं.
वीडियो: ऋतिक रोशन की होमबाले वाली एक्शन फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन डायरेक्ट करेंगे?