10 अगस्त की शाम हैदराबाद में War 2 का प्री-रिलीज़ इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में फिल्म के डायरेक्टर Ayan Mukerji के साथ Hrithik Roshan और Jr NTR भी मौजूद थे. तीनों ने फिल्म के अलग-अलग पहलुओं पर बात की. ‘वॉर 2’ के मेकर्स साउथ के मार्केट को टारगेट करना चाहते हैं. यही वजह है कि फिल्म में ऋतिक के सामने जूनियर NTR को कास्ट किया गया. उनके फैन बेस को खींचने के लिए ही हैदराबाद में ये इवेंट आयोजित किया गया. इस इवेंट के दौरान अयान मुखर्जी ने फिल्म पर बात की. कहा कि किसी को भी फिल्म की असली कहानी अभी पता नहीं है. अयान ने कहा,
'वॉर 2' की कहानी अब तक रीवील नहीं की, लोग हैरान होने वाले हैं - अयान मुखर्जी
'वॉर 2' के प्री-रिलीज़ इवेंट में ऋतिक ने फिल्म के दौरान आई चोटों पर भी बात की.

14 अगस्त को जब ये फिल्म रिलीज़ होगी तब आपको एक बड़ा सरप्राइज़ मिलने वाला है. क्योंकि इस फिल्म की असली कहानी, इसकी असली आत्मा को हमने अब तक रीवील नहीं किया है. मैं इंतज़ार कर रहा हूं कि आप सब उसे अनुभव करें.
ऋतिक ने भी वहां मौजूद दर्शकों से बात की. उन्होंने ‘वॉर 2’ को लेकर कहा,
मैंने अब तक अपने करियर में जो कुछ किया है, 'वॉर 2' उन सभी में सबसे ऊपर है. 'वॉर 2' में कबीर का रोल करने के लिए मुझे जो प्यार और सम्मान मिला, उसने मुझे 'कहो ना प्यार है', 'धूम 2' और 'कृष' में मिले प्यार को याद दिला दिया. अब मैं कबीर के रूप में फिर से लौट रहा हूं. जिस किरदार को सभी इतना प्यार करते हैं, उसे निभाने में मुझे बहुत खुशी हुई. इस बार वो पहले से भी ज़्यादा इंटेंस और इमोशनल रूप में नज़र आएगा.
ऋतिक से पूछा गया कि इस फिल्म को शूट करने के दौरान वो चोटिल भी हुए, उससे कैसे उबरे. ऋतिक का कहना था,
ये बहुत मुश्किल था. हमने बहुत मेहनत की. कई बार हमें चोटें भी आई. लेकिन जब मैंने इस आदमी (जूनियर NTR) को देखा और पाया कि ये कितना बहादुर है, तब मैं अपने लिए शिकायत नहीं कर सकता था. मैं दर्द में था लेकिन मैंने इनको देखा और खुद से कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं.
बता दें कि ‘वॉर 2’ YRF के स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है. हाल ही में खबर आई कि फिल्म के एंड क्रेडिट सीन में इस यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘अल्फा’ को टीज़ किया जाएगा. बॉबी देओल उस फिल्म के मेन विलेन हैं और ‘वॉर 2’ में उनकी एक झलक दिखाई जाएगी.
वीडियो: इंडिया ही नहीं विदेशों में भी 'कुली' ने 'वॉर 2' को तगड़ा पछाड़ दिया!