Aamir Khan एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो मुंबई की सड़कों पर आदिमानव बनकर घूम रहे हैं. आमिर वैसे भी गज़ब के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं. 'गजनी' हो या 'दंगल'. अपनी फिल्मों में भी वो ऐसे गेटअप बदलते हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल होता है. इस वायरल वीडियो में भी आमिर को पहचान पाना ज़रा मुश्किल है. मगर आमिर आदिमानव बनकर क्यों घूम रहे हैं, क्या इसके पीछे की वजह उनकी आने वाली फिल्म है या कुछ और बताते हैं.
आमिर खान मुंबई की सड़कों पर आदिमानव बनकर क्यों घूम रहे हैं?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें Aamir Khan आदिमानव बनकर घूम रहे हैं. क्या है वीडियो के पीछे की सच्चाई जान लीजिए.

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. उसमें आदिमानव जैसा दिखने वाला एक शख्स कभी सामान फेंक रहा था, कभी सड़क पर दौड़ रहा था तो कभी सड़क किनारे बैठा नज़र आ रहा था. लोगों ने ये अनुमान लगाना शुरू किया कि ये या तो अक्षय कुमार हैं या आमिर खान. बाद में पता चला कि ये आमिर खान ही थे जो एक सॉफ्ट ड्रिंक के कैंपेन के लिए आदिवासी बनकर सड़कों पर टहल रहे थे.
एक्सचेंज फॉर मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रिंक कंपनी कोका-कोला इंडिया ने एक नए कैंपेन की शुरुआत की है. जिसकी टैग लाइन है,
Mind Charged, Body Charged...
2025 की गर्मियों के लिए इस सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी ने इस कैंपेन की शुरुआत की है. इस कैंपेन को Ogilvy India नाम की कंपनी ने डिज़ाइन और डेवलप किया है. बेसिकली इसी ऐड के प्रमोशन के लिए और लोगों का अटेंशन पाने के लिए आमिर इस गेटअप में सड़कों पर घूम रहे हैं. अब तो ये ऐड भी रिलीज़ कर दिया गया है. जिसे आप नीचे देख सकते हैं -
आमिर खान ने खुद इस कैम्पेन पर बात की. उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वो ये कैंपेन उनके लिए स्पेशल था. उनका मानना है कि लाइफ में बैलेंस होने के लिए आपका माइंड भी बैलेंस होना बहुत ज़रूरी है. फिर उनके लिए ये एक्सपीरिएंस भी बहुत यूनिक था इसलिए आमिर इस कैंपेन से जुड़े. आमिर ने ये भी कहा कि अब वो जनता के रिस्पॉन्स का इंतज़ार कर रहे हैं. कि जनता को ये ऐड और उनका ये गेटअप कैसा लगता है.
वैसे, आमिर खान की अगली फिल्म की बात करें तो वो 'सितारे ज़मीन पर' होने वाली है. जिसकी शूटिंग हो चुकी है. पहले बताया गया था कि ये पिक्चर 2024 दिसंबर में रिलीज़ होगी. मगर अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये फिल्म 2025 के मिड तक रिलीज़ हो सकती है. पिछला साल आमिर खान के लिए अच्छा रहा. उनकी प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'लापता लेडीज़' को खूब प्यार मिला. इंडिया की तरफ से इसे ऑस्कर्स के लिए भी भेजा गया. हालांकि ये फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट नहीं हो पाई. मगर लोगों ने इस पिक्चर को खूब पसंद किया. अब उनकी 'सितारे ज़मीन पर' का लोगों को इंतज़ार है. देखना होगा ये फिल्म कैसा करती है.
वीडियो: Ghajini 2 को लेकर आमिर खान और Suriya को क्या चिंता है?