Paresh Rawal फाइनली Hera Pheri 3 से अलग हो गए हैं. Akshay Kumar की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश पर 25 करोड़ रुपये का केस दर्ज किया था. साथ ही लीगल एक्शन लेने की बात भी कही थी. अब परेश रावल ने कंपनी को सूद समेत अपना साइनिंग अमाउंट 11 लाख रुपये लौटा दिया है. बीते दिनों खबर आई कि परेश रावल ने 11 लाख रुपये प्लस 15 प्रतिशत ब्याज और मुआवज़े के तौर पर कुछ रुपये कंपनी को लौटाए हैं. इस पूरी घटना के बाद परेश रावल ने अपनी बात कही है.
'हेरा फेरी 3' से अलग होने के बाद पहली बार बोले परेश रावल, मेरे वकील ने...
परेश रावल ने अक्षय कुमार की कंपनी को 'हेरा फेरी 3' का साइनिंग अमाउंट 11 लाख रुपये लौटा दिया है.
.webp?width=360)
प्रोडक्शन कंपनी Cape of Good Films ने परेश को नोटिस भेजते हुए, उन पर 25 करोड़ के मुआवज़े का केस दर्ज किया था. साथ ही बताया था कि परेश को फिल्म साइन करने के लिए 11 लाख रुपये दिए गए थे. परेश ने अब पूरे रुपये लौटा दिए हैं. साथ ही इस मामले पर अपनी बात रखी है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
''मेरे वकील, अमित नायक ने मेरे फिल्म से निकाले जाने और बाहर निकलने के बारे में उचित जवाब भेज दिया है. एक बार जब वो मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सारे मुद्दे सुलझ जाएंगे.''
लोग, परेश रावल के इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अक्षय और परेश दोनों एक-दूसरे के इतने अच्छे दोस्त हैं, फिर परेश क्यों ऐसा कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि अगर बाबू भैया फिल्म में नहीं होंगे तो उन्हें तो फिल्म ही नहीं देखनी है. वहीं कुछ तो ये तक कह रहे हैं कि ये सारा खेल TRP का है. अभी ये सारी चीज़ें सही हो जाएंगी और मेकर्स 'हेरा फेरी 3' को ऑफिशियल अनाउंस करेंगे.
बीते दिनों बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक परेश को 'हेरा फेरी 3' के अग्रीमेंट में एक चीज़ से प्रॉब्लम थी. टर्म शीट के अनुसार परेश को 11 लाख का साइनिंग अमाउंट मिला था. उनकी कुल फीस 15 करोड़ रुपये तय की गई थी. इस टर्म के मुताबिक फिल्म की रिलीज़ के एक महीने बाद ही परेश को बाकी पैसे यानी 14.89 करोड़ रुपये दिए जाते. इस क्लॉज़ से परेश को आपत्ति थी. फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होनी थी. इसका मतलब ये कि 'हेरा फेरी 3', 2026 के अंत या 2027 में रिलीज़ होती. परेश को अपनी बाकी की फीस के लिए करीब दो साल तक का इंतज़ार करना पड़ता.
प्रोडक्शन हाउस का दावा था कि परेश ने 'हेरा फेरी 3' के अनाउंसमेंट टीज़र के अलावा फिल्म का कुछ हिस्सा भी शूट किया है. मगर कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि फिल्म का सिर्फ टीज़र शूट हुआ था. इसकी फुल फ्लेज्ड शूटिंग अगले साल से ही होनी थी. अब मेकर्स बाबू भैया के किरदार के साथ क्या करते हैं. क्या परेश की जगह किसी और को कास्ट किया जाता है?
वीडियो: अक्षय कुमार-परेश रावल विवाद पर भड़के हेरा-फेरी के डायरेक्टर, बोले- 'इस पचड़े में पड़ने से अच्छा...'