The Lallantop

छत्रपति संभाजी महाराज के परिवार वालों ने 'छावा' के खिलाफ 100 करोड़ का केस करने की धमकी क्यों दी?

Chhaava के डायरेक्टर Laxman Utekar ने माफी भी मांगी है. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
post-main-image
फिल्म के किस हिस्से पर ये विवाद छिड़ा है, जानने के लिए स्टोरी पढ़िए.

Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. फिल्म रोज़ाना पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़कर ऐसे नए रिकॉर्ड बना रही है जिन्हें छूना आसान नहीं होगा. ‘छावा’ के सामने रिलीज़ होने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पा रही हैं. कुलमिलाकर लॉग फिल्म पर जमकर प्यार और पैसा लुटा रहे हैं. मगर ऐसा नहीं है कि ‘छावा’ सिर्फ इन्हीं वजहों से चर्चा में है. Laxman Utekar के निर्देशन में बनी फिल्म विवाद में भी फंस गई है. फिल्म के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा करने की धमकी दी गई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म के मेकर्स ने इतिहास से जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़कर दिखाया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शिकायत करने वाले शख्स का नाम लक्ष्मीकांत राजे शिर्के है. वो गणोजी और कान्होजी शिर्के के वंशज हैं. उनका कहना है कि फिल्म में उनके पूर्वजों को गलत रोशनी में दिखाया गया है. उनका आरोप है कि मेकर्स ने उनके परिवार का नाम कलंकित करने की कोशिश की है. उन्होंने ‘छावा’ के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को एक लीगल नोटिस भेजकर सफाई पेश करने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्ष्मण ने शिर्के परिवार के सदस्य भूषण शिर्के से माफी भी मांग ली है. लक्ष्मण ने कहा,

हमने फिल्म में सिर्फ गणोजी और कान्होजी का नाम इस्तेमाल किया है, और कहीं भी उनके उपनाम का इस्तेमाल नहीं किया. हमने इस बात का ध्यान भी रखा कि उनके गांव का नाम भी ना बताया जाए. शिर्के परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं था. अगर ‘छावा’ से आपको ठेस पहुंची तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.

Advertisement

बता दें कि गणोजी शिर्के, छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई के भाई थे. फिल्म में दिखाया गया कि औरंगज़ेब से लड़ाई के दौरान गणोजी और कान्होजी शिर्के, छत्रपति संभाजी महाराज को धोखा दे देते हैं. इसी बात से नाराज़ होकर उनके वंशजों ने मानहानि का केस करने की धमकी दी थी. बाकी ‘छावा’ की बात करें तो फिल्म इंडिया में 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बिज़नेस कर चुकी है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये के पार जा चुका है. फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, उसे देखकर ये नहीं लगता कि ये जल्दी धीमी पड़ने वाली है. ऊपर से अगले कुछ हफ्तों में ‘छावा’ को टक्कर देने के लिए कोई बड़ी फिल्म भी नहीं उतर रही है, तो ऐसे में ये आने वाले कुछ हफ्तों में भी कमाई करती रहेगी. फिल्म में विकी कौशल के साथ अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदन्ना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.            
 

वीडियो: विक्की कौशल की 'छावा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने 'उरी' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

Advertisement
Advertisement