The Lallantop

विजय की GOAT ने पहले दिन कितनी कमाई की?

साल 2024 की सबसे बड़ी तमिल ओपनिंग फिल्म बनी GOAT. मगर Thalapathy Vijay की लास्ट रिलीज़ Leo की कमाई के आस-पास भी नहीं पहुंची.

post-main-image
थलपति विजय की इस फिल्म ने सबसे कम हिंदी वर्जन से कमाई की है.

Thalapathy Vijay के करियर की सेकंड लास्ट फिल्म GOAT (The Greatest of All Time) ने रिलीज़ के बाद तूफान उठा दिया है. फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई करेगी, इसकी तो उम्मीद थी, मगर इतनी ज़्यादा कमाई कर ले जाएगी, ऐसा मेकर्स ने भी नहीं सोचा होगा. जोसेफ विजय की ये फिल्म साल 2024 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली तमिल फिल्म बन गई है.

इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक GOAT ने पहले दिन 43 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. फिलहाल ये रफ डाटा है. एकदम सही आंकड़ा इससे एक या दो करोड़ रुपए कम या ज़्यादा हो सकता है. मगर बावजूद इसके ये तो फैक्ट है कि साल 2024 में अभी तक रिलीज़ हुई फिल्मों में GOAT सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली तमिल फिल्म बन चुकी है. विजय की इस फिल्म की कमाई को आंकड़ों में समझें तो इसके -

तमिल वर्जन ने - 38.3 करोड़ रुपए 
हिंदी वर्जन ने - 1.7 करोड़ रुपए 
तेलुगु वर्जन ने - 03 करोड़ रुपए

(ये सारे आंकड़ें सैकनिल्क से लिए गए हैं)

कमाए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की सबसे ज़्यादा ऑक्यूपेंसी चेन्नई में रही. फिल्म को कमल हासन की 'इंडियन 2' से भी बड़ी ओपनिंग मिली. 'इंडियन 2' ने पहले दिन सिर्फ 25.6 करोड़ रुपए कमाए थे. हालांकि विजय की पिछली फिल्म 'लियो' की ओपनिंग GOAT से काफी ज़्यादा थी. इसने पहले दिन 63 करोड़ रुपए कमाए थे. सैकनिल्क के मुताबिक GOAT ने दूसरे दिन, खबर के लिखे जाने तक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.3 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जिससे इसका कुल कलेक्शन 45.3 करोड़ रुपए हो चुका है. ये आंकड़ा दिन-भर में अभी और भी बढ़ेगा.

GOAT की रिलीज़ से ठीक पहले ही इसे तमिलनाडू में सुबह 09 बजे के शोज़ के लिए परमिशन मिली. जिस वजह से चेन्नई में इसके एक दिन में पांच शोज़ रखे गए. हैरानी की बात ये है कि ये सभी शोज़ ज़्यादातर हाउसफुल रहे. तमिल वर्जन में इसकी ऑक्यूपेंसी 76.23 प्रतिशत रही. चेन्नई में इसके 1003 शोज़, बैंगलुरू में 1140 शोज़ रखे गए. कहा जा रहा था कि ये फिल्म पहले दिन वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेगी. हालांकि अभी तक इसका ओवरसीज़ कलेक्शन नहीं आया है.

विजय और उनके फैन्स के लिए ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसी के बाद विजय एक और फिल्म करेंगे, और फिर एक्टिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे. विजय ने पहले ही अनाउंस किया था कि ये उनकी सेकंड लास्ट फिल्म होगी. इसके बाद वो पूरी तरह अपना फोकस राजनिती पर करेंगे. उनकी लास्ट फिल्म Thalapathy 69 होगी. जिसे H Vinoth डायरेक्ट कर सकते हैं. हालांकि डायरेक्टर को लेकर कोई कंफर्मेशन अभी तक नहीं आई है.

खैर, हमने GOAT का रिव्यू किया है. जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. आप चाहें तो इसका रिव्यू वीडियो भी हमारे यू-ट्यूब चैनल पर जाकर पढ़ सकते हैं. 

वीडियो: थलपति विजय की GOAT का जलवा, एडवांस बुकिंग में बिके 9 करोड़ के टिकट