डायरेक्टर Anubhav Sinha और Shah Rukh Khan ने Ra.One पर साथ काम किया था. फिल्म तो कुछ खास चली नही. मगर तकनीकी तौर पर इसे अपने समय से आगे की फिल्म माना गया. हाल ही में अनुभव ने शाहरुख के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियन्स पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि शाहरुख के पास दुनियाभर का पैसा है. मगर दिल से वो आज भी एक मिडिल क्लास लड़के ही हैं. अनुभव को ऐसा क्यों लगता है, उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई.
"शाहरुख खान के पास दुनियाभर का पैसा है मगर वो मिडिल क्लास हैं"
अनुभव सिन्हा ने बताया कि शाहरुख खान के पास बहुत संपत्ति है. मगर क्या उन्हें उन पैसों से खुशी मिलती है?
.webp?width=360)
शाहरुख दुनिया के चौथे सबसे अमीर सुपरस्टार हैं. इसलिए उन्हें मिडिल क्लास कहने की वजह पैसा नहीं, बल्कि कुछ और है. फे डिसूजा से हुई बातचीत में इस पर बात करते हुए अनुभव कहते हैं,
"ये बहुत अजीब है कि वो (शाहरुख) आज भी दिल से एक मिडिल क्लास लड़के हैं. ये मजाक नहीं. देखिए, मिडिल क्लास होना सिर्फ पैसे की बात नहीं. जब मैं लास्ट टाइम उनसे मिला था, तो उन्हें बताया कि वो काफी मिडिल क्लास हैं. और वो सहमत भी हुए. उनके पास दुनियाभर का पैसा है. मगर आपको खुशी किस चीज से मिलती है? क्या गूची से आपको खुशी मिलती है? या ये बात कि आपकी बहन खुश है, इसलिए आप खुश हैं?"
अनुभव आगे कहते हैं,
"ये एक उपलब्धि है. पैसे की बात न करें, तब भी दुनियाभर में इतना पॉपुलर होकर जमीन से जुड़े रहना आसान नहीं होता. वो वाकई एक शानदार इंसान हैं. मैं उन्हें बार-बार कहता रहा कि इस फिल्म (रा.वन) को बनाने से ज़्यादा आपको जानना मेरे लिए सौभाग्य की बात है!"
2011 में रिलीज हुई 'रा.वन' एक साइंस-फिक्शन फिल्म थी. फिल्म में शाहरुख के अलावा करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और अरमान वर्मा जैसे एक्टर्स ने काम किया था. शाहरुख इसमें 'जी.वन' नाम के एक सुपरहीरो बने थे, जोकि 'रा.वन' नाम के एक गेमिंग विलेन से लड़ता है. मगर फिर कुछ ऐसा होता है कि ‘रा.वन’ गेम से निकलकर इंसानी दुनिया में चला आता है. इस फिल्म का VFX अपने समय के हिसाब से काफी एडवांस था. विजुअल इफेक्ट्स के मामले में इसे काफी तारीफें भी मिली थी. मगर फिल्म नहीं चली. रिलीज के वक्त इसे लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. मगर समय के साथ इसके इसके चाहने वालों की लिस्ट बढ़ती गई.
वीडियो: रा.वन फिल्म की एनिमेटर की मौत के सालों बाद मिला मुआवजा