The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी कच्छ के रण में हुए उस संग्राम की, जब 3500 पाकिस्तानियों पर कहर बनकर टूटे 300 हिन्दुस्तानी CRPF जवान

पाकिस्तान भारत की ताकत और उसके नए प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया को परखना चाहता था. पाकिस्तान का एक और मकसद था कि वह कच्छ के रण में विवादित इलाकों, खासकर कंजारकोट पर अपना दावा मजबूत करे.

अप्रैल 1965 में, एक बड़ी पाकिस्तानी सेना ने कच्छ के रण में CRPF चौकियों पर हमला किया. संख्या में भारी कमी के बावजूद सरदार पोस्ट पर तैनात 300 CRPF जवानों ने जमकर जवाब दिया. क्या है इस जंग की पूरी कहानी, जानने के लिए वीडियो देखिए.