The Lallantop
Logo

रणबीर, अजय और यश की बड़ी फिल्मों का क्लैश, जानिये कौन रहेगा आगे?

Eid 2026 के मौके पर Box Office में बड़ा Clash देखने को मिलेगा. जहां Dhamaal 4, Toxic और Love and War फिल्मों की रिलीज होगी.

ईद 2026 पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश हो सकता है. पहली Ajay Devgn की Dhamaal 4 वहीं दूसरी ओर Yash की डार्क एक्शन फैंटेसी फिल्म Toxic 19 भी इसी दिन रिलीज होने को तैयार थी. हालांकि इसी हफ्ते संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म में रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया भट्ट होंगे. पूरी खबर के लिए देखिए वीडियो.