The Lallantop

'बेबी जॉन' की हालत खराब, थिएटर से शोज़ हटाए जा रहे

Varun Dhawan और Atlee की Baby John की जगह मलयालम फिल्म Marco को शोज़ दिए जा रहे हैं. जिसे Sandeep Reddy Vanga की Animal से भी ज़्यादा वॉइलेंट फिल्म कहा जा रहा है.

post-main-image
'बेबी जॉन' को एटली ने प्रोड्यूस किया था.

Varun Dhawan और Atlee की Baby John, 25 दिसंबर को पूरे गाजे-बाजे के साथ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का बज़ भी काफी था. पहले दिन इसने करीब 11.2 करोड़ की ओपनिंग ली. जो मेकर्स की उम्मीद से बहुत कम रही. इसके सामने Allu Arjun की Pushpa 2 थी. 'बेबी जॉन' की कमाई में लगातार गिरावट आती रही. इसका वर्ड ऑफ माउथ भी कुछ ठीक नहीं था. लिहाजा फिल्म की कमाई और गिरने लगी.  अब तक पिक्चर सिर्फ 23 करोड़ की ही कमाई कर पाई है. कम फुटफॉल को देखते हुए इसके शोज़ देशभर के कई थिएटर्स से निकाले या रिप्लेस किए जा रहे हैं.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सिनेमाहॉल्स मालिकों का मानना है कि नए साल और हॉलीडे सीज़न में ये फिल्म उन्हें प्रॉफिट नहीं दे सकेगी. इसलिए वो 'बेबी जॉन' के शोज़ को मलयालम फिल्म Marco के हिंदी वर्जन के शोज़  से रिप्लेस कर रहे हैं. कई जगह 'बेबी जॉन' के शोज़ को कम करके 'पुष्पा 2' और 'मार्को' के शोज़ को बढ़ा दिया गया है. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिमसें बताया गया,

''गुरुवार को 'बेबी जॉन' की कमाई में बहुत ज़्यादा गिरावट देखी गई. जिसकी वजह से एक्सीबिटर्स के सामने ये साफ हो गया कि पिक्चर अब ज़्यादा ग्रोथ नहीं करेगी. इसी को देखते हुए एक्सीबिटर्स ने ये फैसला किया कि इसके शोज़ को कम किया जाएगा. इसकी जगह 'मार्को' के हिंदी वर्जन को लगाया जाएगा. 'मार्को' को संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' से भी ज़्याद वॉइलेंट फिल्म कहा जा रहा है. इसलिए एक्सीबिटर्स को उम्मीद है कि 'मार्को' पर अच्छा अट्रैक्शन आ सकता है. इसे साथ 'मुसाफा द लायन किंग' को भी जगह दी जा रही है.''

किसने कितने शोज़ किए रिप्लेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के मूवी मैक्स वंडर मॉल ने अपने यहां पांच शोज़ 'मार्को' के रखे. 'बेबी जॉन' को सिर्फ तीन शोज़ दिए हैं. मुंबई के ही जी7 मल्टीप्लेक्स ने शुरू में 'बेबी जॉन' को 1000 सीटर वाले थिएटर में चलाया था. साथ ही दो शोज़  और चल रहे थे. मगर अब इसे 200 सीटर वाले थिएटर में शिफ्ट कर दिया गया. 1000 सीटर वाले सिनेमाहॉल में फिर से 'पुष्पा 2' लगा दी गई है. एक्सीबिटर्स का ये भी कहना है कि इस वीकेंड के बाद अगर 'बेबी जॉन' में और ज़्यादा अट्रैक्शन नहीं आया तो इसके शोज़ को और घटा दिया जाएगा.

इन्हीं सब के बीच ये भी खबरें चल रही हैं कि बेबी जॉन के डिस्ट्रीब्यूटर्स PVR Inox Pictures ने फिल्म को ठीक तरह से डिस्ट्रीब्यूट नहीं किया है. तभी देशभर के कई हिस्सों के सिंगल थिएटर्स में 'बेबी जॉन' के सिर्फ और सिर्फ 4 शोज़ लगे हैं. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''मध्य प्रांत यानी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में करीब 275 सिंगल थिएटर्स हैं. जिसमें से 'बेबी जॉन' की स्क्रीनिंग सिर्फ चार सिंगल थिएटर्स में हो रही है. ये मास अपीलिंग फिल्म है. कम से कम 30 प्रतिशत सिंगल थिएटर्स में इसे लगाया जाना चाहिए था. मगर ये तीन परसेंट पर लगाई गई है.''

ख़ैर, 'बेबी जॉन' को वरुण धवन अपनी फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्म कह रहे हैं. ये एटली की ही थलपति विजय वाली 'थेरी' से इंस्पायर्ड होकर बनाई गई है. जिसे कालीस ने डायरेक्ट किया. हमने 'बेबी जॉन' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. बाकी आपने 'बेबी जॉन' देखी है तो हमें बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी. 

वीडियो: दि सिनेमा शो: बेबी जॉन की कमाई पर भट्टा लगा सकती है पुष्पा 2