Nitesh Tiwari की Ramayana के चर्चे इस वक्त हर जगह हैं. चाहे इसकी तगड़ी कास्ट हो. या फिर भारी-भरकम बजट. फिल्म का हर पहलू सुर्खियां बटोर रहा है. भगवान राम के पात्र में Ranbir Kapoor. रावण के किरदार में Yash. और हनुमान के रूप में Sunny Deol को लिया गया है. लोग कास्टिंग पर अपना-अपना नज़रिया रख रहे हैं. एक नज़रिया ये है कि हनुमान जैसे ताकतवर पात्र के लिए सनी देओल सही चॉइस नहीं हैं. क्योंकि उनकी उम्र काफी हो चुकी है. इसलिए एक्शन सीन्स में वो ठीक नहीं लगेंगे.
'रामायण' में सनी देओल बनेंगे हनुमान, इसलिए सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं
'रामायण' में हनुमान के किरदार में सनी देओल की एज शेमिंग कर रहे हैं ट्रोल्स. लोगों का कहना है कि रणबीर के सामने किसी बेहतर स्क्रीन प्रेजेंस वाले एक्टर को लेना चाहिए था.

16 जुलाई को सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की तस्वीर पोस्ट की. इसमें वो हिमालय की वादियों के बीच नज़र आ रहे हैं. क्लीन शेव लुक है. बस इसी के बाद से लोगों के रिएक्शन आने लगे. कुछ लोगों ने उनके बग़ैर दाढ़ी-मूंछों वाले इस अवतार की तारीफ़ की. वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करने लगे. उन्हें हनुमान के किरदार के लिए बूढ़ा कहने लगे. राय देने लगे कि हनुमान जी का पात्र किसी यंग एक्टर को दिया जाना चाहिए था. रणबीर कपूर के साथ किसी मजबूत स्क्रीन प्रेज़ेंस वाले एक्टर को लेना चाहिए था. सबसे तीखे कमेंट्स रेडिट यूज़र्स ने दिए हैं. एक यूज़र ने लिखा,
“क्या हनुमान, श्रीराम से बड़े थे? अगर नहीं, तो हनुमान के रोल में सनी देओल बहुत ख़राब लगेंगे!”

वहीं एक यूज़र ने उन्हें इस पात्र के लिए ख़राब बताते हुए अली फ़ज़ल को रिकमेंड कर दिया. लिखा,
"मेरे हिसाब से ये ख़राब चॉइस है. इस रोल के लिए उनकी उम्र ज्यादा है. गदर 2 के हाइप के कारण उन्हें ये रोल मिल गया. अली फ़ज़ल जैसा कोई इसके लिए बेहतर होता."

एक यूज़र ने लिखा,
“अब आगे क्या? संजीवनी पर्वत को हैंड पम्प से रिप्लेस करोगे?”

एक यूजर ने लिखा कि सनी को हनुमान बनाया, तो कट बहुत लगेंगे. और बॉडी डबल को भी लाना पड़ेगा. यूज़र ने लिखा,
“20 साल देर हो गई. उनकी डी-एजिंग में काफी एफर्ट लगेगा. जो फेशियल इफेक्ट्स के चलते करने ही पड़ेंगे. टॉपलेस तो वो शायद ही दिखेंगे. एक्शन सीक्वेंसेज़ में भी काफी कट लगेंगे. क्योंकि वो एथलेटिक चीजें कर नहीं पाएंगे. और हर मूवमेंट के लिए बॉडी डबल को लाना पड़ेगा. ”

बहरहाल, ‘रामायण’ की कास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर, यश और सनी देओल के अलावा और भी जानेमाने चेहरे हैं. साई पल्लवी सीता बनी हैं. रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में दिखाई देंगे. इंद्र का कैरेक्टर कुणाल कपूर निभा रहे हैं. शूर्पनखा रकुलप्रीत और शूर्पनखा के पति यानी दैत्य विद्युतजिव्हा का रोल विवेक ओबेरॉय कर रहे हैं. अरुण गोविल जो रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम बनकर मशहूर हुए, वो इसमें दशरथ के किरदार में नज़र आएंगे. काजल अग्रवाल, शीबा चड्ढा और लारा दता भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में है.
पहले खबरें थीं कि 'रामायण' को 835 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जा रहा है. फिर पता चला कि वो एक फिल्म का बजट था. दोनों फिल्मों को बनाने में 1600 करोड़ रुपए का खर्च बैठेगा. मगर फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने खुद इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उनके अनुसार, 'रामायण' 1600 करोड़ नहीं बल्कि 4000 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाई जा रही है. 'रामायण' दो हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी. पहला भाग 2026 की दिवाली और दूसरा 2027 की दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: रामायण' के लिए रणवीर कपूर की टीम ने मंगाई एडवांस मशीन, इंदिरा कृष्णन ने खोले शूटिंग के राज!