The Lallantop

ना 'छावा' ना 'हाउसफुल 5', इस छोटी सी फिल्म ने 2025 में कमाया सबसे ज़्यादा 1200 परसेंट प्रॉफिट

इस तमिल फिल्म ने देशभर से अपनी लागत से 1200 परसेंट ज़्यादा कमाई की.

Advertisement
post-main-image
'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर 800 परसेंट का प्रॉफिट किया है.

2025 का फर्स्ट हाफ गुजर चुका है. इस दौरान हिंदी और अन्य भाषाओं की कई फिल्में हिट हुईं, तो कई फ्लॉप भी. एक तरफ जहां Chhaava और L2: Empuraan जैसी बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाई. वहीं दूसरी तरफ Thudarum और Sitaare Zameen Par ने भी लोगों को काफी इंप्रेस किया. हालांकि इन सबके बीच एक ऐसी फिल्म भी सामने आई, जिसने मुनाफा कमाने के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया. 7 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का नाम है- Tourist Family.

Advertisement

तमिल भाषा में बनी ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली भारतीय फिल्म है. मात्र 7 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'टूरिस्ट फैमिली' ने वर्ल्डवाइड 90 करोड़ से अधिक की कमाई की है. दूसरे शब्दों में कहें तो फिल्म ने अपनी लागत से 1200 परसेंट अधिक मुनाफा कमाया है. इसमें किसी बड़े स्टार ने काम नहीं किया था. मगर क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के कारण इस फैमिली ड्रामा को काफी फायदा मिला. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अपने पहले हफ्ते में इसने 23 करोड़ की कमाई कर डाली. यानी अपने बजट से लगभग तीन गुना ज्यादा. दूसरे हफ्ते में इसने 29 करोड़ और कमाए. पांचवां हफ्ता गुजरते-गुजरते मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 90 करोड़ हो चुका था. इसमें से 62 करोड़ रुपए फिल्म ने भारत से कमाए थे.

बात करें इस साल रिलीज हुई दूसरी फिल्मों की, तो विकी कौशल स्टारर 'छावा' 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है. इसने दुनियाभर में 808 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म का बजट 90 करोड़ का था. ऐसे में इसका प्रॉफिट करीब 800 परसेंट का रहा. ये एक अच्छा नंबर है लेकिन 'टूरिस्ट फैमिली' की तुलना में कम. सलमान खान की 'सिकंदर' और अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' पर भी काफी पैसे लगे. मगर प्रॉफिट बनाने के मामले में वो इस फिल्म के आसपास भी नहीं. जहां तक आमिर खान स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' की बात है, इसका बजट करीब 65 करोड़ का था. बॉक्स ऑफिस पर इसने 260 की कमाई की. इस फिल्म को 300 परसेंट प्रॉफिट हुआ. हालांकि ‘सितारे ज़मीन पर’ अभी भी थिएटर्स में लगी हुई है. यानी ये आंकड़ा और ऊपर जा सकता है.

Advertisement

इस साल आईं तमिल और मलयालम सिनेमा में भी कुछ ऐसी फिल्में रहीं, जिन्हें इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. इन्हें अच्छा प्रॉफिट जरूर मिला, मगर 'टूरिस्ट फैमिली' जितना नहीं. तमिल फिल्म 'ड्रैगन' ने जहां 300 परसेंट का प्रॉफिट कमाया. वहीं मलयालम फिल्म 'थुडरम' ने 720 परसेंट के मुनाफा में रही. इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म 'संक्रांतिकी वास्तुनम' थी. 60 करोड़ रुपए के बजट में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 परसेंट प्रॉफिट कमाया.

वीडियो: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' भले ही ट्रोल हुई, मगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा कमा रही है

Advertisement
Advertisement