भारतीय मूल के वैभव तनेजा, इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के CFO यानी चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर हैं. उनकी सैलरी चर्चा का विषय बनी हुई है. तनेजा हर घंटे 13 लाख 21 हजार रुपये, हर दिन का 3 करोड़ 17 लाख, हर महीने 96 करोड़ 45 लाख और पूरे साल में हजार करोड़ से भी ज्यादा कमाते हैं. उनकी सैलरी Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई और Microsoft के CEO सत्यन नडेला से भी ज्यादा है. कौन हैं वैभव? क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.
महीने की 96 करोड़ सैलरी, टेसला के वैभव तनेजा ने पिचाई और नडेला को छोड़ा पीछे
Indian-Origin के Vaibhav Taneja Tesla CFO हैं. वो 96 Crore हर महीने कमाते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement