सोशल मीडिया पर एक स्टैडिंग ओवेशन की कुछ क्लिप्स वायरल हो रही हैं. जिसमें करण जौहर और डायरेक्टर Neeraj Ghaywan एक-दूसरे के गले लग कर रोते दिखाई पड़ रहे हैं. ये क्लिप 78वें Cannes Film Festival का है. जहां फिल्म Homebound को 09 मिनट लंबा स्टैडिंग ओवेशन मिला. जो ना सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. होमबाउंड फिल्म की कहानी क्या है? क्या खास है इस फिल्म में?