The Lallantop

रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 'पठान' के बाद 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग ली है

हालांकि 'तू झूठी मैं मक्कार' रणबीर की 'संजू' और 'ब्रह्मास्त्र' से काफी पीछे रह गई.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के एक सीन में रणबीर और श्रद्धा.

होली के दिन Tu Jhoothi Main Makkaar सिनेमाघरों में लगी. फिल्म ने Pathaan के बाद 2023 की सबसे अच्छी ओपनिंग पाई है. Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपए की कमाई की. 'पठान' ने पहले दिन 57 करोड़ रुपए कमाए थे.

Advertisement

अगर 'शमशेरा' को छोड़ दें, तो रणबीर की पिछली दो फिल्में 30 करोड़ रुपए से ऊपर खुली थीं. उस लिहाज से आपको 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई कम लग सकती है. मगर असल में ये ठीक-ठाक ओपनिंग है. पहले आप रणबीर की पिछली तीन फिल्मों की पहली दिन की कमाई देखिए, फिर बताते हैं कि 'तू झूठी मैं मक्कार' का फर्स्ट डे कलेक्शन क्यों कमजोर नहीं है.

* ब्रह्मास्त्र- 36.42 करोड़ रुपए 
* शमशेरा- 10.25 करोड़ रुपए 
* संजू- 34.75 करोड़ रुपए

Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' इवेंट फिल्म थी. उसे बहुत बड़े बजट पर काफी लंबा समय खर्च करके बनाया गया था. इसलिए फिल्म 36 करोड़ पर खुली. फिर भी उसे बहुत बड़ी ओपनिंग नहीं माना गया. 'संजू' राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म थी. प्लस वो संजय दत्त की बायोपिक थी, जिसमें संजय का रोल रणबीर कर रहे थे. ये ओवरऑल काफी स्टारी फिल्म थी. मतलब सब्जेक्ट से लेकर स्टारकास्ट और डायरेक्टर सब लोग इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ही स्टार थे. इसलिए फिल्म औसत रिव्यूज़ के बावजूद अच्छी खुली.

'शमशेरा' इस लिस्ट से इसलिए बाहर रह गई क्योंकि वो तय समय से देरी से रिलीज़ हुई. बनकर तैयार होने के बावजूद पैंडेमिक की वजह से 'शमशेरा' डेढ़-दो साल लेट थिएटर्स में लगी. पब्लिक को फिल्म के VFX से दिक्कत थी. फिल्म भी लोगों को थोड़ी डेटेड लगी.

'तू झूठी मैं मक्कार' 70 से 100 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई है. और फिल्म को ओपनिंग लगी है 15.73 करोड़ रुपए की. ये डीसेंट ओपनिंग है. क्योंकि

Advertisement

* रणबीर और श्रद्धा स्टारर होली के दिन रिलीज़ हुई है. इंडिया में होली की तारीख को लेकर कंफ्यूज़न था. कहीं होली 7 मार्च को मनी, तो कहीं 8 को. जिन इलाकों में होली 8 को मनाई गई, वहां फिल्म के सुबह-दोपहर वाले शोज़ कम देखे गए. हालांकि शाम-रात को फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली. 
* ये फिल्म 'शहज़ादा' और 'सेल्फी' के बुरे पिटने के बाद आई है. मगर पब्लिक ने उन दोनों फिल्मों की तरह इस फिल्म को सीधे रिजेक्ट नहीं किया. 
* 'तू झूठी मैं मक्कार' के सामने अभी कोई फिल्म नहीं है. अब सीधे 30 मार्च को अजय देवगन की 'भोला' आ रही है. इसलिए फिल्म के पास पहले दिन की भरपाई करने का पूरा मौका है.

गुरुवार को फिल्म की कमाई गिरेगी. क्योंकि ये वर्किंग डे है. मगर फिर आएगा वीकेंड, जहां फिल्म के पास पैसे छापने का बढ़िया मौका रहेगा. अब सबकुछ फिल्म के कॉन्टेंट और वर्ड ऑफ माउथ पर डेपेंड करता है.

'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर और श्रद्धा के साथ अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर ने काम किया है. इस फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: 'एनिमल' में रणबीर कपूर पहली बार इतना हिंसक किरदार करने वाले हैं

Advertisement