The Lallantop

'एनिमल' की रिलीज़ के बाद तृप्ति डिमरी सो क्यों नहीं पा रहीं?

तृप्ति ने बताया कि 'एनिमल' के इन सीन्स को शूट करते समय सेट का माहौल कितना हल्का हुआ करता था. कैसे उनके को-स्टार्स और उनके डायरेक्टर उन्हें कंफर्ट ज़ोन में लाकर ये सारे सीन्स शूट किया करते थे.

Advertisement
post-main-image
रणबीर कपूर 'एनिमल' में बहुत इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं.

Animal की रिलीज़ के बाद Ranbir Kapoor, Bobby Deol के अलावा जिसकी सबसे ज़्यादा बात हो रही है वो हैं Tripti Dimri. तृप्ति के किरदार की और उनकी एक्टिंग की बातें हर जगह हो रही है. तृप्ति के बोल्ड और रणबीर के साथ उनके इंटिमेट सीन पर भी लोग बातें कर रहे हैं. उनके ये सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गए हैं. रिसेंटली तृप्ति ने बताया कि ‘एनिमल’ की रिलीज़ के बाद वो सो नहीं पा रही हैं. 

Advertisement

पिंकविला से बात करते हुए तृप्ति ने बताया कि वो फिल्म के आने के बाद से सो नहीं पा रहीं. तृप्ति ने कहा,

''मेरी रातों की नींद हराम हो चुकी है. फोन लगातार बज रहा है. मुझे लोग बधाइयां दे रहे हैं. यही सारे मैसेज पढ़ने की एक्साइटमेंट में मैं रात-रात भर जाग रही हूं. सब कुछ शानदार चल रहा है. मुझे ढेर सारा प्यार मिल रहा है.'' 

Advertisement

'एनिमल' में तृप्ति, रणबीर की लवर बनी हैं. मगर बाद में उन्हीं का किरदार मूवी में बहुत बड़ा ट्विस्ट लेकर भी आता है. रणबीर के साथ शूट किए इंटिमेट सीन्स पर बोलते हुए तृप्ति ने बताया,

''इन सीन्स को शूट करने से पहले बहुत ज़्यादा डिस्कशन्स किए जा रहे थे. जिस दिन संदीप सर ने मुझे ये फिल्म ऑफर की उसी दिन उन्होंने मुझसे कह दिया था कि ये ऐसा-ऐसा सीन है, इसे मैं इस-इस तरह शूट करना चाहता हूं. मैं तुमसे वादा करता हूं कि कैमरे पर ये बिल्कुल भी वल्गर नहीं लगेगा, इसे इसी हिसाब से शूट किया जाएगा. मगर मुझे तुम्हारे कंफर्ट को भी देखना है. तो अगर तुम कंफर्टेबल नहीं होगी तो हम ये सीन किसी अलग तरह से शूट करने का सोच सकते हैं. तुम मुझे ईमानदारी से बताना.''

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए तृप्ति ने आगे कहा कि उन्होंने संदीप को इन सीन्स को शूट करने की परमिशन दे दी थी. तृप्ति ने ये भी बताया कि ऐसी ही स्थिति उनकी ओटीटी रिलीज़ फिल्म 'बुलबुल' के टाइम भी हुई थी. जब उन्हें उस फिल्म के लिए रेप सीन शूट करना था.

Advertisement

तृप्ति ने कहा,

''जब आप किसी प्रोजेक्ट को साइन करते हैं, तब आपको पता होता है कि आप क्या करने जा रहे हैं. मुझे ऐसा लगता है कि 'बुलबुल' का मेरा रेप सीन 'एनिमल' वाले सीन से ज़्यादा ट्रॉमा देने वाला था. जब आप किसी फिल्म को साइन करते हैं तो उसमें 100 परसेंट देते हैं.''

तृप्ति ने बताया कि 'एनिमल' के इन सीन्स को शूट करते समय सेट का माहौल कितना हल्का हुआ करता था. कैसे उनके को-स्टार्स और उनके डायरेक्टर उन्हें कंफर्ट ज़ोन में लाकर ये सारे सीन्स शूट किया करते थे. तृप्ति कहती हैं,

''रणबीर इस बात का ध्यान रखते थे कि मैं कंफर्टेबल रहूं. हां वो हिचक और नर्वसनेस मेरे अंदर थी लेकिन रणबीर मुझे कंफर्टेबल कर देते थे. सेट पर सिर्फ और सिर्फ चार लोग होते थे. मैं, रणबीर, डीओपी अमित रॉय और संदीप रेड्डी सर. यहां तक की शूट के वक्त मॉनिटर भी बंद होता था ताकि मैं कंफर्टेबल रहूं. सेट पर सभी मेरी केयर कर रहे थे.''

''जब आप सेफ और कंफर्ट फील करते हो तो आपको भी अच्छा लगता है. ऐसे लोगों के साथ काम करके अच्छा लगता है जो आपको रिस्पेक्ट देते हैं. सेफ सेट सबसे ज़्यादा ज़रूरी है. मुझसे कहा गया था कि सेट बंद है और शूट के वक्त जिस भी वक्त मुझे लगे मैं कट बोल सकती थी. इस वजह से भी मुझे बहुत ज़्यादा कॉन्फिडेंट फील हो रहा था.''

'एनिमल' में भले ही तृप्ति का कम रोल था लेकिन संभावना है कि 'एनिमल पार्क' में उनका अच्छा-खास रोल होने वाला है. 

Advertisement