Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बीते कई सालों से चर्चा में हैं. वजह है लगातार इस सीरियल से एक्टर्स का चले जाना. पिछले कुछ सालों में इस शो को बहुत सारे एक्टर्स छोड़कर जा चुके हैं. जिसमें एक नाम Palak Sindhwani का भी है. जो शो में सोनू का रोल किया करती थीं. पलक ने प्रोड्यूसर पर शोषण और मेंटल टॉर्चर करने का गंभीर आरोप लगाया था. जिस पर अब Asit Kumar Modi ने बात की है.
'तारक मेहता...' की सोनू ने शोषण का आरोप लगाया, क्या बोले प्रोड्यूसर?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की एक्ट्रेस Palak Sindhwani ने Asit Kumar Modi पर संगीन आरोप लगाए थे. जिस पर अब प्रोड्यूसर ने अपना पक्ष रखा है.

पलक ने 2024 में शो को छोड़ा था. उन्होंने शो से अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ते हुए प्रोड्यूसर पर बड़े संगीन आरोप लगाये थे. उन्होंने मेंटल हैरेसमेंट के साथ नॉन-पेमेंट का आरोप भी लगाया था. अब असित मोदी ने न्यूज़ 18 से बात करते हुए पलक के आरोपों पर बात की. उन्होंने कहा कि सेट पर सभी को मर्यादा में रहना चाहिए और पलक अपनी मर्यादा में नहीं रहती थीं. असित ने कहा,
''सभी को पूरी मर्यादा के साथ काम करना चाहिए. मैं भी सब टीवी के लिए शो बनाता हूं. मैं भी मर्यादा में रहकर काम करता हूं. मेरा उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट था. इसी तरह एक्टर्स का भी कॉन्ट्रैक्ट होता है. हमें एक महीने में 26 एपिसोड्स बनाने होते हैं. जिसके लिए डिस्प्लिन में रहना पड़ता है. ये आपके मूड पर निर्भर नहीं कर सकता. सभी काम कर करते हैं.''
असित ने आगे कहा,
''लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं. फिर वो चाहे पलक हों या कोई और एक्टर. अब्दुल का असली नाम शरद है. मगर लोग उन्हें अब्दुल भाई के नाम से जानते हैं. अगर कोई कुछ करता है तो इसका असर हमारे शो पर होता है. सभी हमारे साथ कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं. मुझे भी मर्यादा में काम करना पड़ता है. आप कॉन्ट्रैक्ट नहीं तोड़ सकते.''
असित ने ये भी कहा कि उन्होंने कई बार पलक को समझाने की कोशिश की. मगर बाद में हार मान ली. उन्होंने पलक को कॉन्ट्रेक्ट तोड़ देने के बाद नोटिस भी भेजा है. मगर उन्हें वो कोर्ट में नहीं घसीटना चाहते. उन्होंने कहा कि उनके वकील ने भी पलक को प्यार से समझाने की कोशिश की मगर वो कुछ समझने को तैयार ही नहीं हैं.
वीडियो: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़नका आरोप लगाया है