The Lallantop

रशियंस को शराब पीने का घमंड था, फिर सलमान खान आए और कहा, "मैं बताता हूं पार्टी कैसी होती है!"

'लकी' के डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने बताया- "सलमान की पार्टी में रात भर बही वोडका, रशियंस लोटने लगे. सलमान हिले भी नहीं."

post-main-image
सलमान खान की फिल्म 'लकी' की शूटिंग रशिया में हुई थी.

Sanam Teri Kasam फेम फिल्ममेकर Radhika Rao और Vinay Sapru इन दिनों खबरों में हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mawra Hocane की ‘सनम तेरी कसम 2’ में कास्टिंग पर बात की. इस डायरेक्टर जोड़ी का मानना है कि पाकिस्तानी एक्टर्स को भारतीय फिल्मों में काम नहीं दिया जाना चाहिए. राधिका औऱ विनय की जोड़ी ने Salman Khan की फिल्म Lucky डायरेक्ट की थी. इसके अलावा वो उनकी अन्य फिल्मों के म्यूजिक सीक्वेंसेज़ पर भी काम कर चुकी है. Dabangg और Dabangg 2 सहित सलमान की कई फिल्मों के गाने इस जोड़ी ने डायरेक्ट किए हैं. अपने ताज़ा इंटरव्यू में राधिका राव और विनय सप्रू ने सलमान खान से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाए. एक मज़ेदार वाकया है जो फिल्म ‘लकी’ के सेट पर हुआ. वो भी रशियन लोगों के साथ‌‌. डायरेक्टर जोड़ी ने बताया कि सलमान ने उनकी हालत टाइट कर दी. क्या है वो किस्सा, आइए बताते हैं. 

हिंदी रश के साथ ताज़ा इंटरव्यू में राधिका राव और विनय सप्रू से फिल्म ‘लकी’ से जुड़े सवाल किए गए. उनसे पूछा गया कि फिल्म सेट का माहौल कैसा होता था. राधिका और विनय ने बताया कि 'लकी' के सेट पर कई रशियन आर्टिस्ट भी थे. उनको बड़ा घमंड था कि वो तगड़ी पार्टी करते हैं. शराब पीने के मामले में उनका कोई सानी नहीं है. फिर सलमान आए और उन्होंने कहा कि मैं बताता हूं पार्टी किसे कहते हैं! इस पर बात करते हुए राधिका ने कहा -

“रशियंस तो बड़े कॉन्फिडेंट थे कि सलमान ने हमें पार्टी के लिए बुलाया है. विनय ने क्रू मेम्बर्स से कहा कि कहा मत जाओ. सलमान की पार्टी में मत जाओ. अगर गए, तो कल तुम लोग काम पर नहीं आओगे. वो बोले - हम रशियंस हैं. हमसे ज्यादा वोडका कोई पी ही नहीं सकता. हमने कहा, ऑल द बेस्ट. ये सलमान खान की पार्टी है. इसे हल्के में मत लेना. वो फिर बोले - अरे हम रशियंस हैं. दिक्कत की कोई बात ही नहीं है.”

राधिका और विनय ने बताया कि पार्टी में रशियंस का क्या हाल हुआ. पूरा मामला विस्तार से बताते हुए विनय और राधिका ने कहा -

“उस पार्टी में वोडका बहनी बंद ही नहीं हुई. वो लोग भी अपना पॉइंट प्रूव करने के लिए पीते रहे. वो साबित करना चाहते थे कि उनसे ज्यादा वोडका कोई पी ही नहीं सकता है. पी-पीकर उनका ये हाल हो गया रशियन क्रू मेम्बर्स सीढ़ियों पर लोट रहे थे.”

पार्टी के अगले दिन शूटिंग होनी थी. सलमान के कुछ ज़रूरी सीन्स शूट होने थे. इसलिए डायरेक्टर्स ने उन्हें पार्टी से दूर रहने की सलाह दी थी. बहरहाल, अगने दिन का हाल बयां करते हुए डायरेक्टर जोड़ी ने कहा-

“रातभर पार्टी करने के बाद अगले दिन जब वो लोग सेट पर आए, तो आधे तो काफी देर से पहुंचे. आधे अपना सिर पकड़कर बैठे थे. वैसे रशियंस बड़े डिसिप्लिन्ड लोग होते हैं. अनप्रोफेशनल नहीं होते. मगर उस दिन सबकी हालत ख़राब थी. सलमान की पार्टी के बारे में उन्होंने बहुत कुछ बताया. मगर सबसे बड़ी बात जो सभी ने कही, वो ये थी कि हम लोग तो औंधे हो गए थे. फर्श पर लोट रहे थे. एक-दूसरे पर गिर रहे थे. मगर सलमान हिले भी नहीं. आखिरी तक तरह खड़े रहे. रॉक सॉलिड. वो भी हमारे साथ ही पी रहे थे. मगर उन्हें तो कुछ हुआ ही नहीं.”

मामला यहीं ख़त्म नहीं हुआ. सबको हैरानी तो तब हुई जब सलमान सेट पर आए. और बिल्कुल वक्त पर आए. इस बारे में विनय ने कहा-

"अगले दिन सलमान का भी शूट था. और वो वक्त पर आ गए. कोई हैंगओवर नहीं. कुछ नहीं. वहां हमारा होटल और शूटिंग लोकेशन काफी दूर थे. सेट पर पहुंचने में ही एक घंटा लग जाता था. मगर सलमान तो अगले दिन वक्त पर रेडी होकर आ गए. और चूंकि सलमान काम पर आ चुके थे, तो सभी को काम करना ही पड़ा."

साल 2005 में आई फिल्म ‘लकी : नो टाइम फॉर लव’ स्नेहा उलाल की डेब्यू फिल्म थी. ऐश्वर्या राय से मिलते जुलते नैन-नक्श के चलते वो काफी चर्चा में रहीं. हालांकि विनय और राधिका ने बताया कि स्नेहा सलमान की नहीं, बल्कि सलमान की बहन अर्पिता की डिस्कवरी थीं. ये फिल्म बनकर रिलीज़ हुई. गाने खूब पॉपुलर हुए. मगर पिक्चर पिट गई. आगे राधिका राव और विनय सप्रू की जोड़ी ने ‘आई लव न्यू यॉर्क’, ‘सनम तेरी कसम’ और ‘यारियां 2’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं. अब रिपोर्ट्स हैं कि उनकी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का सीक्वल बन रहा है. मगर इस फिल्म को लेकर अभी ज़्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है.

वीडियो: सलमान खान ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्वीट किया, बवाल कटा तो डिलीट कर दिया