Kapil Sharma का नेटफ्लिक्स वाला The Great Indian Kapil Show का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है. मगर इस बार शो की व्यूवरशिप लगातार गिरती ही जा रही है. एक टाइम था जब कपिल का ये शो व्यूज़ के मामले में नंबर वन पर था. मगर अब ये नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 10 नॉन इंग्लिश शो की लिस्ट से भी बाहर निकल गया है. जिससे समझ आ रहा है कि कपिल से इस शो को ज़्यादा लोग नहीं देख रहे.
कपिल शर्मा के शो की ऐसी गत होगी, नेटफ्लिक्स ने भी नहीं सोचा होगा
'दी ग्रेट इंडियन कपिल शो' की रेटिंग इतनी गिर गई कि ये टॉप 10 से भी बाहर हो गई.
.webp?width=360)
कपिल शर्मा और उनकी टीम की पॉपुलैरिटी कलर्स और फिर सोनी टीवी पर आने वाले उनके शो से बढ़ती गई. टीवी पर आने वाले इस शो के बंद होने के बाद इसे नेटफ्लिक्स पर दोबारा शुरू किया गया. नए थीम और कुछ नई टीम के सदस्यों के साथ इसका पहला और दूसरा सीज़न तो ठीक-ठाक चला. मगर तीसरे सीज़न की व्यूवरशिप लगातार गिरती गई. खासकर लास्ट के दो एपिसोड्स के नंबर्स तो बिल्कुल ही गिर गए.
कपिल के नेटफ्लिक्स वाले शो के पहले एपिसोड में सलमान खान आए थे. जिसे 1.6 मिलियन व्यूज़ मिले. दूसरे एपिसोड में मेट्रो इन दिनों की पूरी कास्ट आई थी. जिसे 2 मिलियन व्यूज़ मिले. मगर इस आंकड़ें में दूसरे हफ्ते के नंबर्स भी जुड़े थे. यानी तीसरे एपिसोड के नंबर. जिसमें क्रिकेटर्स गौतम गंभीर, युवेन्द्र चहल आए थे. नेटफ्लिक्स ने क्लेम किया कि इस एपिसोड को 1.2 मिलियन व्यूज़ मिले.
फिर कपिल के लेटेस्ट एपिसोड में 'सन ऑफ सरदार 2' की पूरी टीम आई थी. जिसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा नज़र आए थे. इसके पहले वाले एपिसोड में जयदीप अहलावत, प्रतीक गांधी, विजय वर्मा और जितेन्द्र कुमार आए थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों एपिसोड्स नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश शोज़ की लिस्ट से बाहर हैं.
वैसे, कपिल का ये शो इसके दूसरे सीज़न जैसा होता जा रहा है. जिसके पहले चार एपिसोड्स को तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिर वो धीरे-धीरे गिरता चला गया और टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गया. दूसरे सीज़न के चौथे एपिसोड में करीना कपूर और करिश्मा कपूर आई थीं. इसे 9 लाख व्यूज़ ही मिले थे. फिर इसके बाद वाले एपसोड में आलिया भट्ट, जाहन्वी कपूर, Jr. NTR और रोहित शर्मा आए थे. ऐसा ही कुछ पहले सीज़न में हुआ था. जिसकी रेटिंग धीरे-धीरे गिरती गई थी.
वैसे, कपिल से इस शो की रेटिंग गिरने की दो वजहें बताई जाती हैं. पहला तो ये कि अब ये टीवी पर नहीं आता और नेटफ्लिक्स की ऑडियंस टीवी की ऑडियंस से अलग होती है. दूसरी वजह ये कि लोगों को लगता है नेटफ्लिक्स वाले इस शो की राइटिंग, उतनी शार्प नहीं है जितनी टीवी वाली थी. इसलिए जनता इससे कम कनेक्ट कर पा रही है.
वीडियो: अब कपिल शर्मा पर क्यों भड़के मुकेश खन्ना?