Allu Arjun की Pushpa 2 ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1780 करोड़ रुपये रहा था. फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने ‘पुष्पा 2’ के डिजिटल राइट्स खरीदने में 275 करोड़ रुपए खर्च किए. जो कि रिकॉर्ड डील थी. इसलिए लोगों ने सोचा कि फिल्म ओटीटी पर भी तहलका मचा देगी. मगर जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे मेकर्स जरूर निराश होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की व्यूअरशिप Saif Ali Khan की Jewel Thief और Yami Gautam की Dhoom Dhaam से भी कम है.
नेटफ्लिक्स ने 'पुष्पा 2' पर फूंके 275 करोड़, मगर व्यूज़ के मामले में यामी गौतम की फिल्म से पिछड़ गई
लोगों का मानना है कि अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' की रिपीट वैल्यू नहीं है. इसलिए फिल्म को ओटीटी पर अच्छी व्यूअरशिप नहीं मिली.

टुडुम ने नेटफ्लिक्स पर आई टॉप इंडियन फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इसमें जनवरी से जून 2025 के बीच उनके व्यूअरशिप का आंकड़ा शामिल था. लोगों को उम्मीद थी कि 'पुष्पा 2' यहां टॉप पर होगी. मगर हुआ इसके ठीक उलट. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म ना टॉप पर है, ना सेकेंड पर. ओटीटी व्यूअरशिप के मामले में इसे पायदान मिला है. खास बात ये है कि 30 जनवरी को जब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई, तो इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अपने डेब्यू वीक में ही इसने 58 लाख व्यूज़ हासिल किए थे. दूसरा हफ्ता बीतने तक इसने 94 लाख व्यू हासिल कर लिए. मगर इतने व्यूज भी इस फिल्म को टेबल टॉपर नहीं बना सके.
इस पीरियड में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म रही ‘ज्वेल थीफ’. ये नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म है, जिसे सीधे ओटीटी पर रिलीज़ किया गया था. इसमें सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता जैसे एक्टर्स ने काम किया. हालांकि फिल्म को अधिकतर खराब रिव्यूज़ ही मिले. बावजूद इसके नेटफ्लिक्स पर इसने 1.31 करोड़ व्यूज हासिल कर लिए. 78 लाख व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर सबसे बेहतरीन डेब्यू वीक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. खास बात ये है कि जनवरी-जून 2025 के बीच 'ज्वेल थीफ' ना केवल नेटफ्लिक्स, बल्कि ओवरऑल भी सबसे अधिक व्यूज पाने वाली फिल्म बन रही.
'ज्वेल थीफ' के बाद दूसरे नंबर पर रही यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘धूम-धाम’. इस फिल्म ने 2025 के फर्स्ट हाफ में 1.21 करोड़ व्यूज हासिल किए. इनमें से 41 लाख व्यू रिलीज के पहले हफ्ते में ही आ गए थे. इन दो फिल्मों के बाद 'पुष्पा 2' का नंबर आया, जिसने लोगों को काफी चौंका दिया. एक पक्ष ऐसा है जो इन आंकड़ों पर आश्चर्य जता रहा, वहीं दूसरे पक्ष ने आंकड़ों के पीछे की वजह बताई है. उनके अनुसार, ज्यादातर लोगों ने अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को हॉल में ही देख लिया था. इसलिए ओटीटी पर उसे तुलनात्मक रूप से कम व्यूज मिले हैं. लोगों का कहना है कि फिल्म की रिपीट वैल्यू नहीं थी. इसलिए इसे ओटीटी पर बड़ी संख्या में नहीं देखा जा रहा.
वीडियो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' पर विदेशियों ने दिए रिएक्शन, तारीफ है या तंज ये समझना मुश्किल