The Lallantop

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' को नहीं मिल रहा कोई डायरेक्टर?

Baaghi फ्रेंचाइज़ की चौथी फिल्म में Tiger Shroff और भी तगड़ा एक्शन करने वाले हैं.

post-main-image
टाइगर श्रॉफ की पिछली रिलीज़ कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं.

साल 2016 में एक फिल्म आई थी. ऐसी फिल्म जिसका फिज़िक्स से कोई लेना-देना नहीं था. जिसमें हीरो एक किक में विलन के नाक ने खून बहा देता है, उछल-उछल कर गुंडों को मारता है, जूता पहनकर पोंछा लगाता है, घुटने पर बंदे को लिटाकर उसकी कमर की हड्डी चटका देता है. Tiger Shroff स्टारिंग फिल्म 'Baaghi'. मेकर्स को पहली वाली बागी का रिस्पॉन्स कुछ ठीक-ठाक नहीं मिला था. बावजूद इसके उन्होंने 'बागी 2' और 3 भी बना डाली.

कमाल की बात तो ये है कि मेकर्स अभी भी रुकना नहीं चाह रहे हैं. वो 'बागी 4' भी बनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक 'बागी' फ्रेंचाइज़ की चौथी फिल्म में टाइगर श्रॉफ और भी तगड़ा एक्शन करने वाले हैं. साजिद नाडियाडवाला की ये फिल्म इस साल के अंत में या अगले साल तक फ्लोर पर आ जाएगी. मगर समस्या ये है कि 'बागी 4' को अभी डायरेक्टर की तलाश है. Sabbir Khan और Ahmad Khan इस फ्रेंचाइज़ की दूसरी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. मगर 'बागी' के चौथे पार्ट के लिए कोई डायरेक्टर फाइनल नहीं किया गया है.

मिड डे ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया था,

''साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' और 'हाउसफुल 5' की शूटिंग खत्म होने के बाद ही टीम 'बागी 4' पर काम चालू करेगी. 'सिकंदर' अभी प्रोडक्शन में है. वहीं 'हाउसफुल 5' अगले महीने फ्लोर पर आ जाएगी. अगर सबकुछ सही रहा तो इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में पिक्चर फ्लोर पर आ जाएगी.''

सोर्स ने आगे बताया,

''जल्द ही 'बागी 4' की स्क्रिप्टिंग पर काम शुरू होगा. जब डायरेक्टर को फाइनल कर लिया जाएगा तब इस बात पर चर्चा होगी कि फिल्म में फीमेल लीड के रूप में किसे कास्ट किया जाएगा.''

इसके पहले 'बागी' में श्रद्धा कपूर और कृति सेनन नज़र आई थीं. ख़ैर, अभी तक 'बागी 4' पर कुछ भी आधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं किया गया है. इसलिए लल्लनटॉप भी इन खबरों की पुष्टी नहीं करता. जब तक मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की जाती तक तक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.

टाइगर श्रॉफ की पिछली कई फिल्में बुरी तरह पिटी हैं. इस साल आई 'बड़े मियां छोटे मियां' हो, 'गणपत' हो, 'हीरोपंती 2' हो या 'बागी 3'. उनकी लास्ट हिट फिल्म साल 2019 में आई 'वॉर' को कह सकते हैं. जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन भी थे. अब टाइगर जल्द ही रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में दिखाई देने वाले हैं. जो एक मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है. देखना होगा कि 'टाइगर' की अगली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है. 

वीडियो: टाइगर श्रॉफ की स्टोरी, जिनसे आमिर खान बॉडी बिल्डिंग सीखने आए