पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें चल रही हैं कि अब Shah Rukh Khan भी Marvel Cinematic Universe का हिस्सा होंगे. एक थ्योरी कहती है कि वो Robert Downey Jr. के कैरेक्टर Doctor Doom का एक वैरिएन्ट प्ले करेंगे. वहीं दूसरी थ्योरी उन्हें एक नए सुपरहीरो Neal Shaara यानी Thunderbird के रूप में देखने की संभावना जता रही है. इन खबरों पर शाहरुख या उनकी टीम ने तो कुछ नहीं कहा. मगर इस बीच कुछ ऐसा जरूर हुआ, जिससे लोगों का शक यकीन में बदलने लगा है. हुआ यूं कि भारी चर्चा के बीच शाहरुख अचानक लंदन पहुंच गए. अब इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और, लंदन ही वो जगह है जहां मार्वल की अगली फिल्म Avengers: Doomsday की शूटिंग चल रही है.
मार्वल की 'एवेंजर्स: डूम्सडे' की शूटिंग वाले शहर में पहुंचे शाहरुख खान, क्या पक रहा?
'एवेंजर्स: डूम्सडे' की शूटिंग फिलहाल लंदन में ही चल रही है. इस बीच शाहरुख का वहां दिखना, उनके हॉलीवुड डेब्यू की खबरों को पुख्ता कर रहा है.
.webp?width=360)
हाल ही में शाहरुख लंदन में 'कम फॉल इन लव- द DDLJ म्यूजिकल' की स्टारकास्ट से मिले. ये एक म्यूजिकल प्ले है, जो शाहरुख-काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ पर आधारित है. इसे आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस प्ले का म्यूजिक विशाल-शेखर ने कम्पोज किया है. कुछ ही दिनों बाद मैनचेस्टर के ओपेरा हाउस में ये शो शुरू होने वाला है. फिलहाल रिहर्सल चल रहा है. ऐसे में शाहरुख का इसकी रिहर्सल के नाम पर लंदन पहुंच जाना, देखने में तो बिल्कुल नॉर्मल लगता है. मगर इस संभावना से बच नहीं पाता कि वो मार्वल की अगली सुपरहीरो फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

एक और बात, जिसने लोगों का ध्यान खींचा, वो है पूजा ददलानी की इंस्टाग्राम स्टोरी. पूजा शाहरुख की मैनेजर हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने 'हैलो लंदन' टेक्स्ट के साथ एक इंस्टा पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने एक फोटो डाली थी, जहां किसी ऊंची जगह से पूरा लंदन नजर आ रहा था. ये देखकर लोगों ने अटकलें लगाई कि हो-न-हो, शाहरुख और मार्वल कुछ खिचड़ी तो ज़रूर पका रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे कुछ ही दूरी पर 'एवेंजर्स: डूम्सडे' की भी शूटिंग चल रही थी. हालांकि शाहरुख उसके सेट पर गए या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है.

20 अक्टूबर, 2025 को 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' अपनी रिलीज़ के 30 साल पूरे करेगी. इसलिए मेकर्स ने एक प्री-एनिवर्सरी सेलिब्रेशन भी ऑर्गनाइज़ किया था. इसके तहत लंदन के लीस्टर स्क्वेयर में शाहरुख और काजोल की एक ब्रॉन्ज मूर्ति स्थापित होनी थी. मगर पिछले दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए इस इवेंट को पोस्टपोन कर दिया गया. जहां तक शाहरुख की बात है, इस वक्त वो अपनी अगली फिल्म 'किंग' के प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. इसकी शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू होने वाली है, सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख लीड रोल में होंगे. जबकि सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, अभय वर्मा, अरशद वारसी और जैकी श्रॉफ भी इसमें अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
वीडियो: गजराज राव ने शाहरुख को धक्का क्यों दिया?