The Lallantop

आलिया-रणवीर का गाना आया, लोग शाहरुख-काजोल को घसीट लाए

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'तुम क्या मिले' आ चुका है. इसे यू-ट्यूब पर अब तक 22 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
लोग कह रहे हैं कि इस गाने में रणवीर सिंह बिल्कुल मिस फिट लग रहे हैं.

फिल्मी दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा आपको यहां पढ़ने को मिल जाएगा. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# आमिर खान रिकॉर्डिंग स्टूडियो से वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राम सम्पत एक स्टूडियो में दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो आमिर खान को इंस्ट्रक्शन दे रहे हैं और आमिर गाने की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि आमिर किसी प्रोजेक्ट में अपनी आवाज़ में गाना गाएंगे या नहीं.

Advertisement

# सेलिना जेटली को मिली जान से मारने की धमकी

एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने एक इवेंट में बताया कि LGBTQ समुदाय का सपोर्ट करने के लिए उन्हें धमकियां मिली हैं. सेलिना ने आरोप लगाया कि ऐसे वक्त में फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनका सपोर्ट नहीं कर रहे. खतरे को भांपते हुए उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है.

# आदित्य कपूर ने 'आशिकी 3' की कास्टिंग पर बात की

Advertisement

आदित्य रॉय कपूर ने 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन को कास्ट किए जाने पर बात की. आदित्य ने कहा, ''जब मैंने 'आशिकी 3' के बारे में सुना था तो बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं इस फिल्म का पार्ट हूं या नहीं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब वो किरदार उस फिल्म में दोबारा लौटेगा.''

#'तुम क्या मिले' आया, इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'तुम क्या मिले' आ चुका है. इसे यू-ट्यूब पर अब तक 22 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. मगर इस गाने के आने के बाद से मीम्स की भरमार भी आ चुकी है. सोशल मीडिया आलिया और रणवीर के मीम्स से पटा पड़ा है. लोग रणवीर सिंह को गाने में मिस फिट बता रहे हैं. आलिया के लिपसिंक ना कर पाने की भी बुराई कर रहे हैं. कह रहे हैं कि इस गाने में शाहरुख और काजोल को होना चाहिए था.

# प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' पहले दिन 500 करोड़ कमाएगी?

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही प्रभास, दीपिका और अमिताभ स्टारर फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की तारीफ डायरेक्टर तम्मा रेडी भारद्वाज ने की है. उन्होंने कहा कि प्रभास की फिल्म पहले दिन 500 से 600 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. उन्होंने कहा कि फिल्म में प्रभास, दीपिका, अमिताभ और कमल हासन हैं अगर इसे सही से 'प्रोजेक्ट के' की गया तो मूवी 500-600 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है.

# 'आदिपुरुष' के एक्टर ने कहा, ''हमारे भगवान कूल थे''

ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स और उसके वीएफएक्स को लेकर खूब बवाल हुआ. लोग इस मूवी की बुराई करते नहीं थक रहे. मगर फिल्म में विभिषण का रोल करने वाले एक्टर सिद्धांत कर्णिक ने मूवी का सपोर्ट किया है. ई-टाइम्स से बात करते हुए सिद्धांत ने कहा कि हमें पॉप कल्चर को स्मार्टली यूज़ करना चाहिए ताकि हम अपने भगवान की कहानियों को अपने आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचा सकें. उन्हें दिखा सकें कि हमारे भगवान कितने कूल थे किसी सुपरहीरोज़ से कम नहीं थे.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान के जवान के टीज़र का होगा सबसे बड़ा डिजिटल लॉन्च, ग्रैंड लेवल पर तैयारी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement