The Lallantop

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' देखकर अल्लू अर्जुन ने ये क्या कह दिया!

अल्लू अर्जुन ने X पर लंबी-चौड़ी पोस्ट डाली, आदित्य धर की फिल्म के बारे में उन्होंने जो लिखा, वो वायरल है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' देखने के बाद अल्लू अर्जुन ने X पर लंबी-चौड़ी पोस्ट डाली.

Allu Arjun ने Dhurandhar देखने के बाद Ranveer Singh और Akshaye Khanna के बारे में क्या कहा? Aditya Dhar की Dhurandhar 2 के बारे में कौन सा सीक्रेट डीकोड हो गया है? Vidyut Jamwal की हॉलीवुड फिल्म Street Fighter में उनका लुक कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# "धुरंधर में मेरे भाई रणवीर ने कमाल कर दिया"

आदित्य धर की 'धुरंधर' बॉलीवुड ही नहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. 11 दिसंबर को हैदाराबाद के AMB सिनेमा में अल्लू अर्जुन ने 'धुरंधर' देखी. और सोशल मीडिया पर दिल खोल कर इसकी तारीफ़ की. उन्होंने लिखा,

Advertisement

"मैंने धुरंधर देखी. कमाल की फिल्म है. सबकी परफॉर्मेंस शानदार है. टेक्निकली भी ये फिल्म बहुत अच्छी बनी है. साउंड ट्रैक्स भी ज़बर्दस्त हैं. मेरे भाई रणवीर की परफॉर्मेंस मैग्नेटिक है. उनकी वर्सटैलिटी ने कमाल कर दिया. और अक्षय खन्ना जी का ऑरा जादुई है." 

अल्लू अर्जुन ने संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और आदित्य धर को भी सराहा. और अपने फॉलोअर्स को ये फिल्म देखने को कहा.

allu
‘धुरंधर’ देखने के बाद अल्लू अर्जुन ने X पर ये पोस्ट लिखी. 

# '28 इयर्स लेटर 3' में लौटेंगे किलियन मर्फी

Advertisement

'28 इयर्स लेटर' फ्रैंचाइज़ की दूसरी फिल्म 16 जनवरी को रिलीज़ होगी. अभी ये फिल्म आई भी नहीं है, और फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म पर काम शुरू हो गया है. एलेक्स गारलैंड ने इसकी स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी है. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक किलियन मर्फी इस फिल्म में वापसी कर सकते हैं. संभव है कि इस पार्ट को डैनी बॉयल डायरेक्ट करें.

# 'स्ट्रीट फाइटर' से विद्युत का फर्स्ट लुक आया

विद्युत जामवाल एक हॉलीवुड फिल्म कर रहे हैं. टाइटल है 'स्ट्रीट फाइटर'. ये एक पॉपुलर वीडियो गेम पर बेस्ड फिल्म है. 12 दिसंबर की सुबह मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लीड एक्टर्स के लुक रिवील किए. इसमें विद्युत, ढलसिम नाम का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, जो फिल्म का विलन है. विद्युत का लुक बॉल्ड रखा गया है. जेसन मोमोआ इसमें ब्लैंका का रोल कर रहे हैं. किताओ सकुराय के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# पहले ही हफ्ते में 'धुरंधर' 300 करोड़ पार  

'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ानमेल बनी हुई है. एक ही हफ्ते में इसने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ये दुनियाभर से हुई कमाई का आंकड़ा है. सटीक आंकड़ा बताएं तो सैकनिल्क के मुताबिक इसने अब तक 313.75 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. भारत में इसने  248.75 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. 230 से 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'धुरंधर' ने लागत तो पहले ही हफ्ते में वसूल कर ली है. कोईमोई के मुताबिक आठवें दिन यानी आज के लिए 'धुरंधर' के दो लाख टिकट तो एडवांस में ही बिक चुके हैं. और इसे देखते हुए ट्रेड का अनुमान है कि आज फिल्म 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी. वहीं, सेकेंड वीकेंड पर इसकी कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस वीकेंड 'धुरंधर' 70-75 करोड़ रुपये कमाएगी.

# आदित्य धर ने ही खोल दी 'धुरंधर 2' की पूरी कहानी

'धुरंधर' देखकर जो भी लौट रहा है, वो 'धुरंधर 2' को लेकर उत्साहित है. अब तक लोगों को 'धुरंधर 2' की कहानी का कोई आइडिया नहीं था. मगर इसका क्लू 'धुरंधर' के ही एक सीन में है. और फैन्स ने उसे डीकोड भी कर लिया है. फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार हम्ज़ा अली मज़ारी को कई बार अपनी डायरी में कुछ लिखते, कुछ मिटाते दिखाया गया है. दरअसल डायरी में हम्ज़ा की हिटलिस्ट है. जिसमें पहला नाम रहमान डकैत का है. उसे हम्ज़ा ने ख़त्म कर दिया. मेजर इक़बाल, जावेद खनानी और साजिद मीर सहित छह टारगेट अब भी बाकी हैं. इनमें आखिरी है बड़े साहब. फिल्म में अर्जुन रामपाल का किरदार मेजर इक़बाल अक्सर बड़े साहब का जिक्र करता है. वही पूरे खेल का मास्टरमाइंड है. X पर बॉलीगप नाम के अकाउंट से फिल्म के एंड क्रेडिट प्लेट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया. इसमें फिल्म के कैरेक्टर्स और उनके आगे उन्हें निभाने वाले एक्टर्स के नाम लिखे हैं. क्रेडिट्स में एक नाम है दाऊद इब्राहिम, और एक्टर की जगह लिखा है दानिश इक़बाल. चूंकि 'धुरंधर' में दाऊद कहीं नज़र नहीं आया. इसलिए यही अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि बड़े साहब दाऊद ही होने वाला है. सोशल मीडिया पर कई थ्योरीज़ चल पड़ी हैं. कुछ लोग दाऊद को ही बड़े साहब मान रहे हैं. जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि बड़े साहब नाम पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ या हाफिज़ सईद के लिए कहा गया होगा.

# 'फोर मोर शॉट्स प्लीज़ 4' का ट्रेलर रिलीज़ 

पॉपुलर वेब सीरीज़ 'फोर मोर शॉट्स प्लीज़' के चौथे और आखिरी सीज़न का ट्रेलर आया है. इसमें सीरीज़ की चारों लीड्स अपना-अपना टारगेट अचीव करने के लिए छह महीने का वक्त तय करती हैं. उनका मानना है कि इससे उनकी जिंदगी नया मोड़ लेगी. शयोनी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, गुरबानी और मानवी गगरू लीड रोल्स में वापसी कर रही हैं. ये सीरीज़ 19 दिसंबर को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी. 

वीडियो: आदित्य धर ने ही बता दिया 'धुरंधर 2' का सबसे बड़ा राज़

Advertisement