The Lallantop

शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी, पूरा बॉलीवुड मन्नत पर

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के जन्मदिन 2 नवंबर को 'डंकी (Dunki)' का टीज़र आना है. इस साल शाहरुख की दो फिल्में आईं. दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा छू गई. ये साल SRK के लिए खास रहा इसलिए उनका ये बर्थडे भी खास होगा.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान अपने बर्थडे पर ही 'डंकी' का टीज़र लाएंगे.

सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा आपको यहां पढ़ने को मिल जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# सनी देओल अब्बास मस्तान की फिल्म में दिखेंगे

'गदर 2' की सक्सेस के बाद सनी देओल, अब्बास मस्तान की एक्शन फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इसे एक मैसिव बजट और बिग स्केल पर बनाया जाएगा. फिलहाल ये प्रोजेक्ट प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. 2024 से इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी.

Advertisement

# शाहरुख खान का इस जन्मदिन पर खास प्लान

शाहरुख खान के जन्मदिन 2 नवंबर को 'डंकी' का टीज़र आना है. इस साल शाहरुख की दो फिल्में आईं. दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा छू गई. ये साल SRK के लिए खास रहा इसलिए उनका ये बर्थडे भी खास होगा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 02 नवंबर को शाहरुख अपने फैन्स के साथ 'डंकी' का टीज़र रिलीज़ करेंगे. लाइव इवेंट में फैन्स के साथ ही वो टीज़र देखेंगे. ये सारे फैन्स दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों से बुलाए जाएंगे. जिनके साथ शाहरुख अपना जन्मदिन मनाएंगे. इसके बाद मन्नत के बाहर शाहरुख फैन्स से मिलेंगे. फिर रात में इंडस्ट्री के लगभग सभी एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रड्यूसर्स के साथ शाहरुख अपना बर्थडे मनाएंगे. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, करण जौहर, एटली, नयनतारा, राजकुमार हिरानी जैसे गेस्ट्स भी होंगे.

# 'टाइगर 3' में अपने स्टंट पर बोलीं कटरीना कैफ

Advertisement

कटरीना कैफ ने 'टाइगर 3' में अपने रोल पर बात की. एक्शन सीन्स पर बोलते हुए कटरीना ने कहा कि 'टाइगर 3' ये दिखाएगी कि दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं जो महिलाएं नहीं कर सकतीं. खासकर तब, जब उनकी फैमिली या उनके देश पर कोई आंच आ रही हो. कटरीना ने कहा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना 200 परसेंट दिया है.

# डॉक्यू सीरीज़ 'रेनबो रिश्ता' की हुई अनाउंसमेंट

प्राइम वीडियो ने नई डॉक्यू-सीरीज़ अनाउंस की है. जिसका नाम होगा 'रेनबो रिश्ता'. इसमें LGBTQIA कम्युनिटी की कहानियों को दिखाया जाएगा. छह कहानियों से सजी ये एक एंथोलॉजी सीरीज़ होगी. इसे 07 नवंबर से देख सकेंगे.

# ऋतिक ने खत्म की सिद्धार्थ की 'फाइटर' की शूटिंग

ऋतिक रोशन ने सिद्धार्थ आनंद की मच अवेटेड फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग खत्म कर ली है. 87 दिनों तक चली इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जाएगा. मूवी अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement