The Lallantop

टिकट खिड़की के बाद विकी कौशल की 'छावा' ने टीवी पर भी धुआं-धुआं कर दिया

विकी कौशल की 800 करोड़ी फिल्म ने टीवी प्रीमियर के सारे रिकॉर्ड तहस-नहस कर दिए.

Advertisement
post-main-image
विकी कौशल की 'छावा' का टीवी प्रीमियर 17 अगस्त को हुआ था.

बॉक्स ऑफिस के बाद टीवी पर भी Vicky Kaushal की Chhaava का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है. 17 अगस्त को स्टार गोल्ड पर इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ और टीवी पर भी इसने सारे पुराने रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए. इसके टीवी प्रीमियर को 39.2 मिलियन यानी 3 करोड़ 92 लाख लोगों ने देखा. इसकी टेलीविजन व्यूअरशिप रेटिंग (TVR) 3.12 रही. 2025 में अब तक किसी भी नॉन फ्रैंचाइज़ फिल्म का टीवी प्रीमियर इन आंकड़ों के आसपास भी नहीं पहुंच सका था. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Chaava
स्टार गोल्ड पर फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था.

छत्रपति सम्भाजी महाराज की शौर्यगाथा पर बनी ये फिल्म पहली बार हिंदी और मराठी दोनों में एक साथ प्रसारित की गई. मराठी भाषियों ने अपनी मिट्टी की क‍हानी अपनी ही भाषा में देखी-सुनी. फैन्स को मेकर्स ने एक और सरप्राइज़ दिया. विकी कौशल सहित ‘छावा’ की कास्ट और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने दर्शकों को शूटिंग के दिलचस्प किस्से सुनाए. ऐसी बिहाइंड द सीन्स सीन्स दिखाए, जो अब से पहले कहीं नहीं देखा गया था. कुछ ऐसे सीन भी दिखाए गए जो शूट तो हुए, मगर फिल्म का हिस्सा नहीं थे. जिन्हें डिलीटेड सीन्स कहते हैं. ऐसा प्रयोग पहली बार किया गया. इस बतकही ने ‘छावा’ के टीवी प्रीमियर की रीच बढ़ाई, और इसे यादगार बना दिया.

इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग सक्सेस पर ‘छावा’ एक्टर्स और मेकर्स के रिएक्शन भी आए. विकी कौशल ने कहा,

Advertisement

“छावा को जो प्यार मिलता आ रहा है, उसे देखकर मैं अभिभूत हूं. छत्रपति सम्भाजी महाराज की कह‍ानी का देश के घर-घर तक पहुंचना, सच में बहुत ख़ास है.”

‘छावा’ मराठा साम्राज्य के छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति सम्भाजी महाराज की कहानी पर बनी है. फिल्म में विकी कौशल के साथ विनीत कुमार सिंह, अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदन्ना और दिव्या दत्ता जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म ने 31 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. देशभर से इसने 601.54 करोड़ कमाए. वहीं इसका लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा 807.88 करोड़ रुपए. ‘छावा’ को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: क्या विकी कौशल ने 'छावा' पर झूठ बोला? शूटिंग के दौरान के BTS वीडियो की सच्चाई क्या है?

Advertisement

Advertisement