नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
'टाइगर 3' ओपनिंग की 100 करोड़ की गारंटी!
सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3'(Tiger 3) की रिलीज़ डेट को लेकर काफी बातें चल रही हैं. ये फिल्म इंडिया में 12 नवंबर को रिलीज़ होगी. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में ये 11 नवंबर को खुल रही है.
.webp?width=360)
1. 'द मार्वल्स' मूवी का दूसरा टीज़र आया है
मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'द मार्वल्स' का नया प्रोमो आया है. ये मार्वल की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें सभी लीड एक्ट्रेस और विलेन फीमेल हैं. मूवी को 10 नवंबर से थिएटर्स में देखा जा सकेगा.
2. 'वोन्का' का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ है
टिमथी शालमे की फिल्म 'वोन्का' का नया पोस्टर आया है. ये फिल्म 'चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री' की स्पिनऑफ फिल्म है. जिसमें टिमथी ने वोन्का का रोल प्ले किया है. मूवी 08 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
3. 'टाइगर 3' के 07 बजे से शुरू होंगे शोज़
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' के मॉर्निंग शोज़ इंडिया में सुबह 07 बजे से शुरू किए जाएंगे. यशराज फिल्म ने अनाउंस किया कि वो 12 नवंबर को देशभर में सुबह 07 बजे से इसकी स्क्रीनिंग रखेंगे. इसे 2डी, आईमैक्स 2डी, 4डीएक्स 2 डी, डीबॉक्स और 4डीई मोशन फॉर्मेंट्स में रिलीज़ किया जाएगा. एडवांस बुकिंग 05 नवंबर से शुरू होगी.
4. चियां विक्रम की 'थंगलान' का ट्रेलर आया
चियां विक्रम की फिल्म 'थंगलान' का ट्रेलर आया है. इसमें कोलार गोल्ड माइन्स में काम करने वाले आदिवासियो की कहानी को दिखाया जाएगा. ट्रेलर में कई विचलित करने वाले सीन्स हैं. पा रंजीत के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 26 जनवरी 2024 को रिलीज़ होगी.
5. 'देवरा' से जाह्नवी कपूर का लुक आ गया है
जाह्नवी कपूर, जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. कोरताला सिवा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म से जाह्नवी का फर्स्ट लुक आया है. मूवी अगले साल थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
6. 'टाइगर 3' को हिट कराने का मास्टरप्लान
सलमान खान की 'टाइगर 3' की रिलीज़ डेट को लेकर काफी बातें चल रही हैं. 12 नवंबर, संडे यानी दिवाली वाले दिन इसे रिलीज़ किया जा रहा है. मेकर्स फिल्म को एक दिन पहले ओवरसीज़ मार्केट में खोल रहे हैं. जिसकी वजह से ये मूवी पहले दिन 100 करोड़ रुपए कमाएगी. ‘टाइगर 3’ विदेशों में एक दिन पहले 11 नवंबर को खुलेगी. इंटरनेशनल मार्केट में पहले भी फिल्में सैटरडे को अच्छी कमाई करती आई हैं. इसलिए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ओवरसीज़ कलेक्शन को मिलाकर ‘टाइगर 3' की 100 करोड़ रुपए की ओपनिंग होगी.
7. 'फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' में रिद्धिमा
'फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवडु वाइव्स' में इस बार रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर भी नज़र आएंगी. नेटफ्लिक्स के इस रिएलिटी शो सीरीज़ के पहले दो सीज़न्स में नीलम कोठारी, भावना पांडे, सीमा और महीप कपूर जैसी पर्सनैलिटीज़ दिख चुकी हैं.