Ahaan Panday और Aneet Padda की Saiyaara बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. बहुत सारे लोग ये फिल्म थिएटर्स में जाकर देख रहे हैं. मगर एक तबका ऐसा भी है, जो फिल्म की ओटीटी रिलीज़ की राह ताक रहा है. मगर ये खबर जानकर उन्हें निराशा होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'सैयारा' का OTT प्रीमियर दिवाली से पहले नहीं होगा. क्योंकि मेकर्स चाहते कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग ‘सैयारा’ को सिनेमाघरों में ही देखें. ताकि फिल्म की कमाई और ऊपर जाए.
'सैयारा' की बॉक्स ऑफिस कमाई बढ़ाने के लिए यशराज फिल्म्स मास्टरस्ट्रोक
YRF और नेटफ्लिक्स के बीच डील फाइनल हुई, तो दिवाली से पहले ओटीटी पर नहीं आएगी 'सैयारा'.

फिलहाल नियम ये है कि थिएट्रिकल रिलीज़ के 6 या 8 हफ्ते बाद फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आ जाती हैं. कई मौकों पर ऐसा भी देखा गया है कि फिल्म थिएटर्स में चल रही है. मगर डील के मुताबिक उसे ओटीटी पर भी रिलीज़ करना पड़ता है. जिससे सिनेमाहॉल वाले दर्शक कट जाते हैं. ‘सैयारा’ के केस में भी यही उम्मीद की जा रही थी कि सितंबर तक ये नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी. मगर अब रिपोर्ट्स हैं कि यशराज फिल्म्स, नेटफ्लिक्स के साथ डील में कुछ बदलाव करने की कोशिश कर रही है. बेसिकली, वो अपना ओटीटी रिलीज़ विंडो बढ़वाना चाहते हैं. क्योंकि ‘सैयारा’ थिएटर्स में बढ़िया पैसे पीट रही है. अगर YRF और नेटफ्लिक्स की ये डील वर्क आउट हो जाती है, तो दिवाली से पहले ‘सैयारा’ ओटीटी पर नहीं आएगी. दिवाली पर फिल्म को रिलीज़ का दूसरा एंगल ये है कि फिल्म को फेस्टिव व्यूअरशिप भी मिलेगी.
नेटफ्लिक्स और YRF के बीच जो डिस्कशन चल रही है, उसमें आमूलचूल बदलाव जैसा कुछ नहीं है. अमूमन फिल्में थिएट्रिकल रिलीज़ के 6 या 8 हफ्ते यानी डेढ़ या दो महीने बाद ओटीटी पर आती हैं. YRF इसे बढ़वाकर तीन महीने करवाना चाहती है. क्योंकि फिल्म सिनेमाघरों से अच्छी कमाई कर रही है.
‘सैयारा’ को लेकर YRF ने भी वही रास्ता अपनाया है, जो Sitaare Zameen Par के लिए Aamir Khan ने अपनाया था. वो भी अपनी फिल्म को 8 हफ्ते बाद OTT पर रिलीज़ नहीं करना चाहते. इनफैन्ट आमिर ने तो फिल्म को किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म को बेचने से ही इन्कार कर दिया है. उनका मानना है कि अगर कोई उनकी फिल्म देखना चाहता, तो उन्हें सिनेमाघरों में ही जाना होगा.
अगर ‘सैयारा’ के कलेक्शन की बात करें, तो ये फिल्म 22 करोड़ रुपए से खुली थी. पहले वीकेंड पर इस फिल्म ने 84.50 करोड़ रुपए पीट दिए. सोमवार को फिल्म की कमाई गिरने की बजाय ओपनिंग से भी ऊपर चली. पहले सोमवार को ‘सैयारा’ 24.25 करोड़ रुपए. गुरुवार तक फिल्म ने देशभर से 175.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 256 करोड़ रुपए पहुंच चुका है.
इस कलेक्शन के साथ 'सैयारा' ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर 'सैयारा' इसी स्पीड से भागती रही, तो वो 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी आसानी से पार कर जाएगी.
बहरहाल, ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा के अलावा वरुण बडोला, आलम खान और गीता अग्रवाल शर्मा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: तगड़ा प्रॉफिट कमा रही ‘सैयारा’, इस एक्टर के रिकॉर्ड को कर दिया धवस्त