The Lallantop

'वॉर 2' ट्रेलर पर खूब हो-हल्ला हुआ, मगर शाहरुख का ये रिकॉर्ड नहीं टूट पाया

ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की 'वॉर 2' के ट्रेलर ने 24 घंटे में अच्छे खासे व्यूज़ बटोरे मगर फिर भी इस मामले में पिछड़ गया.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर 'वॉर 2' के ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला.

Hrithik Roshan और Jr. NTR की War 2 Trailer ने आते के साथ ही हंगामा मचा दिया. सोशल मीडिया पर लोग इस ट्रेलर की चर्चा करने लगे. कुछ लोगों को ये पसंद आया. कुछ लोगों को नहीं. कुछ लोगों ने इसमें कमियां गिनाई तो कुछ लोगों ने फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट दिखाई. मगर YRF स्पाय यूनिवर्स की इस फिल्म के ट्रेलर से जैसी उम्मीद की जा रही थी, उसने ऐसा परफॉर्म नहीं किया. तभी तो 24 घंटे बाद ये ट्रेलर व्यूज़ के हिसाब से तीसरे नंबर तक ही आ पाया.

Advertisement

कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर 2' के ट्रेलर को 24 घंटे में यू-ट्यूब पर 24.4 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. जिसमें से इसके हिंदी वर्जन को 26 मिलियन व्यूज़ मिले हैं. वहीं तेलुगु वर्जन को 22 मिलियन व्यूज़. तमिल वर्जन को 24 घंटे में 6.4 मिलियन व्यूज़ मिले हैं. कुल मिलाकर तीनों वर्जन में 'वॉर 2' के ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 54.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. इस खबर के लिखे जाने तक ट्रेलर के हिंदी वर्जन को 28 मिलियन, तेलुगु वर्जन को 22 मिलियन और 6.5 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.

इन आंकड़ों के साथ 'वॉर 2' के ट्रेलर ने बॉलीवुड के टॉप 10 मोस्ट व्यूड ट्रेलर में अपनी जगह तो बना ली है. मगर नंबर एक पर नहीं आ पाई है. 24 घंटे में सबसे ज़्यादा व्यूज़ पाने वाले बॉलीवुड ट्रेलर की बात करें तो इसमें शाहरुख खान की डंकी पहले नंबर पर आती है. इसे आंकड़ों से समझें तो -

Advertisement

डंकी - 58.5 मिलियन
स्काई फोर्स - 57.7 मिलियन
वॉर 2 - 54.4 मिलियन
आदिपुरुष - 52.2 मिलियन 
सिंघम अगेन - 51.95 मिलियन 
तू झूठी मैं मक्कार - 50.9 मिलियन 
एनिमल - 50.6 मिलियन 
सिकंदर - 48 मिलियन 
भूल भुलैया 3 - 45.9 मिलियन 
जवान - 45.6 मिलियन 
बेबी जॉन - 45.2 मिलियन

इन आंकड़ों को देखकर तो यही लग रहा है कि ऋतिक और Jr. NTR की 'वॉर 2' अक्षय कुमार और शाहरुख खान की फिल्मों से ज़रा पीछे चल रही है. देखना होगा पिक्चर थिएटर्स में क्या कमाल करती है. लोग इसे कितना पसंद करते हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म, पहली वाली 'वॉर' की तरह ब्लॉकबस्टर हो पाती है या नहीं. वैसे, 'वॉर 2' सिंगल रिलीज़ नहीं है. 14 अगस्त को 'वॉर 2' के साथ लोकेश कनगराज और रजनीकांत की 'कुली' भी रिलीज़ होगी. इसका असर भी दोनों ही फिल्मों की कमाई पर देखने को मिलेगा.  

वीडियो: ‘वॉर 2’ ट्रेलर हुआ रिलीज, ऋतिक और Jr NTR की टक्कर से फैन्स में मच गया बवाल

Advertisement

Advertisement