The Lallantop

पहली बार काजोल फुल पावर एक्शन फिल्म करने जा रही हैं!

प्रभु देवा और काजोल इस फिल्म में एक साथ 27 साल बाद काम करने वाले हैं. इससे पहले दोनों एक साथ साल 1997 में आई तमिल फिल्म में साथ दिखे थे.

Advertisement
post-main-image
काजोल इससे पहले रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में हल्का-फुल्का एक्शन करती दिखी थीं.

सिनेमा की खबरों से सजा गुलदस्तां यहां है. नीचे पढ़िए रणबीर कपूर की 'रामायण', 'बिग बॉस ओटीटी 3' और 'पंचायत 3' के आने वाले सीज़न्स पर पूरा अपडेट.

Advertisement

# 'रामायण' की शूटिंग रुकने की खबर अफवाह निकली?

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है. रिपोर्टर्स आई थीं कि मधु मंटेना और प्रड्यूसर्स के बीच इंटलैक्चुअल कॉपी राइट्स को लेकर कुछ मसला फंसा है. मगर अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर पूरी तरह से गलत है. पोर्ट्ल ने 'रामायण' में काम कर रहे एक एक्टर से इस बारे में बात की. हालांकि उस एक्टर का नाम रिवील नहीं किया. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि शूटिंग रुकने की खबर बिल्कुल बेबुनियाद है. लोग बस इसे लेकर अफवाह उड़ा रहे हैं.

Advertisement

# 'बिग बॉस ओटीटी 3' के टीज़र में बड़ा हिंट मिला

'बिग बॉस ओटीटी' के तीसरे सीज़न का टीज़र आ गया है. जिसमें हिंट मिलता है कि शो को अनिल कपूर होस्ट कर सकते हैं. इस टीज़र में 'बिग बॉस' के कुछ पुराने एपिसोड्स को टीज़ किया गया है. जिसके लास्ट में बिग बॉस की आवाज़ कहती है कि ये शो 'झक्कास' होने वाला है. अब लोग इसी शब्द से कनेक्ट कर रहे हैं कि शो को अनिल कपूर होस्ट कर सकते हैं.

# 'पंचायत 3' डायरेक्टर ने कहा, इसके कई सीज़न्स आएंगे

Advertisement

'पंचायत' का तीसरा सीज़न आने वाला है. इसी के प्रमोशन के दौरान इसके डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि दर्शक परेशान ना हो 'पंचायत' के और सीज़न्स भी बनाए जाएंगे. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''सीज़न टू के बाद हमें इस स्टोरी का आईडिया हो गया है. हमें पता है कि कितने सीज़न्स में हम अपनी कहानी कह पाएंगे. तो हमने ये सब ऑलरेडी प्लान कर लिया है.''

# शाहरुख से कम्पेयर करने पर बोले जितेन्द्र कुमार

'पंचायत' में सचिव का रोल करने वाले जितेन्द्र कुमार की तुलना 'स्वदेस' वाले शाहरुख खान से होती रही है. इस पर अब जितेन्द्र ने जवाब दिया है. पिंकविला से बात करते हुए जितेन्द्र ने कहा, ''जब हम पहला सीज़न लिख रहे थे तो कुछ सिमिलैरिटीज़ थीं किरदारों में. मगर हमने उससे प्रेरणा ली. हमने कभी सोचा नहीं था कि लोग इतना कनेक्ट करेंगे. मुझे 'स्वदेस' बहुत पसंद है तो मैं तो उस वक्त बहुत एक्साइटेड था.''

# फायरिंग केस में सलमान ने हाईकोर्ट से की अपील

सलमान खान ने फायरिंग मामले में हाईकोर्ट से अपील की है. उन्होंने अनुज थापन की मौत के मामले से अपना नाम हटाने की मांग की है. याचिका दायर करके सलमान ने मांग की है कि उनके घर पर हुई फायरिंग से जुड़े मामले में पुलिस हिरासत में आत्महत्या करने वाले अनुज थापन की मां की याचिका से उनका नाम हटा दिया जाए.

# 27 साल बाद साथ काम करेंगे काजोल-प्रभु देवा

प्रभु देवा और काजोल एक साथ 27 साल बाद काम करने वाले हैं. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक साथ एक एक्शन फिल्म के लिए कोलैबरेट करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों एक साथ साल 1997 में आई तमिल फिल्म 'मिनसारा कानवू' में दिखाई दिए थे. जिसे हिंदी में 'सपने' नाम से रिलीज़ किया गया था.

वीडियो: दी सिनेमा शो: Shahrukh Khan, Karan Johar को साथ देख जनता को Kajol क्यों याद आ गईं

Advertisement