The Lallantop

'ड्रीम गर्ल 2' की एडवांस बुकिंग देख लग रहा 'गदर 2' को तगड़ी टक्कर मिलेगी

फिल्म एडवांस बुकिंग इतनी कर चुकी है कि फैंस इसका 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना पक्का मान रहे हैं.

post-main-image
आयुष्मान खुराना के साथ पहली बार अनन्या पांडे स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

1. ज़ैक स्नायडर की मूवी 'रेबेल मून' का ट्रेलर आ गया है

ज़ैक स्नायडर की फिल्म 'रेबेल मून' के पहले पार्ट 'रेबेल मून-अ चाइल्ड ऑफ फायर' का ट्रेलर आ गया. इस साइंस फिक्शन फिल्म के पहले पार्ट को 22 दिसंबर से और दूसरे पार्ट को 19 अप्रैल 2024 से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

2. नीरज पांडे की 'खाकी' के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट

नीरज पांडे की पॉपुलर सीरीज़ 'खाकी' के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट हो गई है. नेटफ्लिक्स ने एक टीज़र शेयर कर दूसरे पार्ट को अनाउंस किया. क्या होगा इसका प्लॉट, कौन से एक्टर्स को किया जाएगा कास्ट इन सभी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.

3. दिवाली पर आएगा शाहरुख की 'डंकी' का टीज़र?

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के फर्स्ट कोलैबरेशन वाली फिल्म  'डंकी' का टीज़र रिलीज़ किए जाने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स दिवाली के आसपास फिल्म का टीज़र लॉन्च कर सकते हैं.

4. सनी की 'गदर 2' ने 12वें दिन कमाए 12 करोड़ रुपए

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने 12वें दिन करीब 12 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 400 करोड़ रुपए के आस-पास पहुंच गया है. 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये फिल्म 'पठान' के बाद इंडिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है.

5. आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल 2' की बढ़िया एडवांस बुकिंग

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. 25 अगस्त को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की अब तक देशभर में 15,500 एडवांस टिकटें बिक चुकी हैं. 

6. 'वेलकम 3' में डॉक्टर घुंघरू के रोल में परेश रावल

अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम 3' में अनिल कपूर, नाना पाटेकर भले ना हों लेकिन परेश रावल अपने 'डॉक्टर घुंघरू' वाले रोल में ज़रूर लौटेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वो फिरोज़ नाडियाडवाला की अगली फिल्मों 'हेरा-फेरी 3' और 'आवारा पागल दीवाना 2' में भी दिखाई देंगे.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग देखकर लग रहा है ये 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ेगी