The Lallantop

धनुष-कृति की 'तेरे इश्क में' ने वीकेंड कलेक्शन में झंडे गाड़ दिए!

इस साल आई कई बड़ी फिल्मों ने डबल डिजिट की ओपनिंग के लिए स्ट्रगल किया है. ऐसे में 'तेरे इश्क में' ने अपने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था.

Advertisement
post-main-image
'तेरे इश्क में' में जीशान अय्यूब ने भी कैमियो किया है.

Aanand L Rai की फिल्म Tere Ishq Mein ने सिनेमाघरों में तगड़ा कलेक्शन कर डाला है. अपने पहले वीकेंड पर Dhanush और Kriti Sanon की मूवी ने 60 करोड़ रुपये से ज़्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. मूवी को अब तक जनता से काफ़ी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. कोई इसके रोमैंटिक एंगल की तारीफ़ कर रहा है. वहीं कई लोग इसे काफ़ी प्रॉब्लमैटिक मूवी बता रहे हैं. मगर दोनों ही मामलों में ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'सैयारा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' के शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद से रोमांटिक फिल्मों को काफ़ी पुश मिला है. ऐसे में ये तो तय था कि 'तेरे इश्क में' को इस लहर का फ़ायदा मिलेगा. मगर पहले दिन इंटरनेट पर इसे काफ़ी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. उस वक्त ऐसा लगा कि इसका बुरा असर फिल्म के कलेक्शन पर भी पड़ेगा. मगर ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा है.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस साल कई बड़ी फिल्मों ने डबल डिजिट की ओपनिंग के लिए स्ट्रगल किया है. इनमें आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर', अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' और अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' जैसी फिल्में भी शामिल हैं. ऐसे में 'तेरे इश्क में' की ये ओपनिंग कितनी बड़ी है, ये कहने की ज़रूरत नहीं.

Advertisement

शनिवार को फिल्म की कमाई में और उछाल आया. इस दिन फिल्म ने 17 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. तीसरे दिन इसे तब और बड़ा जंप मिला, जब इसके खाते में 18.75 करोड़ रुपये गए. इस तरह मात्र 3 दिनों में फिल्म ने 51.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो डोमेस्टिक मार्केट से फिल्म ने 61.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं ओवरसीज मार्केट से इसने 5 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 66.6 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर डाला है.

'तेरे इश्क में' साल 2013 में आई ‘रांझणा’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है. इस बार आनंद एल राय और धनुष तो बरकरार रहे, मगर कृति सैनन नया एडिशन हैं. बता दें कि इस फिल्म का अडवांस बुकिंग कलेक्शन भी अच्छा रहा था. फिल्म ने तमिल और हिंदी दर्शकों के बीच 2.4 करोड़ रुपये की टिकटें बेच डाली थीं. इससे फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 5.65 करोड़ रुपये हो गया था. यदि ब्लॉक टिकटों को जोड़ दें तो इसने अडवांस बुकिंग से 9.26 करोड़ रुपये कमा लिए थे. अब देखना ये है कि फिल्म मंडे टेस्ट में कैसा परफॉर्म करती है.

वीडियो: धनुष की'तेरे इश्क में' का टीजर हुआ रिलीज, इंटरनेट पर लगाई आग

Advertisement

Advertisement