हाल ही में Tamannaah Bhatia दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम Guest in The Newsroom में बतौर गेस्ट आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपने स्किनकेयर पर बात की. बताया कि अपने चेहरे के पिम्पल हटाने के लिए वो अपने थूक का इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने बताया कि एक बार उनके घर उनका डॉग वॉकर आया. उसने देखा कि तमन्ना के चेहरे पर एक पिम्पल है. ये देखकर उसे बड़ी हैरानी हुई. उसने पूछा कि आपके चेहरे पर पिम्पल कैसे हो सकता है. इस पर तमन्ना ने जवाब दिया कि उन लोगों को भी ये दिक्कत होती ही है. इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए सौरभ द्विवेदी ने पूछा कि पिम्पल को मिटाने के लिए वो क्या करती हैं. तमन्ना ने जवाब दिया,
"थूक लगाकर पिम्पल मिटाए", तमन्ना भाटिया ने अपने स्किनकेयर प्लान पर क्या खुलासा किया?
तमन्ना ने कहा कि अपनी स्किन के लिए आपको अपनी इमोशनल हेल्थ का ध्यान भी रखना चाहिए.

स्पिट. थूक. ये काम करता है. लेकिन सुबह वाला थूक ही काम करता है. मतलब जब आपने ब्रश ना किया हो. ये साइंटिफिक है. मैं कोई डॉक्टर नहीं हूं, बस मैं अपनी साइंस की समझ के हिसाब से कह रही हूं. ये मेरा पर्सनल हैक है और मुझे लगता है कि इसमें साइंस ज़रूर है. जब आप सुबह सबसे पहले उठते हैं, तब तक आपके शरीर ने आपके मुंह में बहुत सारे एंटी-बैक्टीरियल एलिमेंट बना लिए होते हैं. आपकी आंखें म्यूकस से भरी होती है. आपकी नाक म्यूकस से भरी होती है. आपका मुंह उन सभी बैक्टीरिया से लड़ रहा है जो आपके मुंह में रातभर से मौजूद हैं.
तमन्ना ने कहा कि लोगों को अपना स्किनकेयर प्लान बनाने से पहले अपनी बॉडी को समझना चाहिए, कि उन्हें क्या खाना सूट करता है, क्या खाने से ऐलर्जी होती है. उन्होंने कहा कि जैसा आप अपने शरीर को रखेंगे, वही आपकी त्वचा पर नज़र आएगा. अगर आप ठीक से सो नहीं रहे हैं तो वो आपके चेहरे पर नज़र आएंगे. उसी तरह आपकी इमोशनल हेल्थ का भी असर पड़ता है. अगर आप अंदर से खुश हैं तो वो भी आपके चेहरे पर दिखेगा.
वीडियो: स्त्री 2 के डायरेक्टर ने 'आज की रात' गाने के लिए तमन्ना भाटिया को क्या ब्रीफ दिया था ?