Salman Khan अपना एक इंटरनेशनल टूर करते हैं. उसका नाम है Da-Bangg. सोनाक्षी सिन्हा, जैकलिन फर्नानडेज़, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया और मनीष पॉल जैसे एक्टर्स इस टूर पर सलमान के साथ परफॉर्म करते हैं. हाल ही में तमन्ना, दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम ‘गेस्ट इन दी न्यूज़रूम’ में बतौर मेहमान शरीक हुईं थी. तब उन्होंने सलमान के टूर पर बात की. इस प्रोग्राम के एक सेगमेंट में गेस्ट को कुछ तस्वीरें दिखाई जाती हैं. वो उन फोटोज़ को देखकर रिएक्ट करते हैं. इस दौरान तमन्ना को ‘द-बैंग’ टूर वाली फोटो दिखाई गई जहां वो सलमान के साथ परफॉर्म कर रही हैं. तमन्ना ने इस पर बताया:
सलमान इंस्पायरिंग हैं, ढाई घंटे तक लगातार स्टेज पर परफॉर्म करते रहे - तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया ने सलमान के साथ 'द-बैंग' टूर में परफॉर्म किया है.

सलमान बहुत इंस्पायरिंग हैं. मुझे याद है कि इस शो के दौरान जब वो टेक रीहर्सल कर रहे थे, वो लगातार ढाई घंटे तक स्टेज पर ही थे. म्यूज़िक चल रहा था. बाकी लोग स्टेज पर आ रहे थे, फिर ऐक्ट खत्म होने पर वहां से निकल जा रहे थे. लेकिन वो ढाई घंटे तक स्टेज पर ही रहे. मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा कैसे किया. क्योंकि स्टेज पर इतनी देर लगातार खड़े रहने के लिए आपको बहुत एनर्जी चाहिए. जब उन्होंने टेक रीहर्सल की, तब मुझे समझ में आया कि ये कितना लंबा प्रोसेस है.
इसी बातचीत के दौरान तमन्ना ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी बात की. उन्होंने बताया कि वो फिलहाल अजय देवगन की फिल्म ‘रेंजर’ के लिए शूट कर रही हैं. इसे ‘मिशन मंगल’ वाले जगन शक्ति डायरेक्ट कर रहे हैं. उसके अलावा वो रोहित शेट्टी की फिल्म में भी नज़र आएंगी. ये IPS ऑफिसर राकेश मारिया की बायोपिक होगी. साथ ही वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘वन’ में भी लीड रोल कर रही हैं. ये फिल्म मई 2026 में रिलीज़ होने वाली है. इसे अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा डायरेक्ट करेंगे.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: तमन्ना भाटिया ने शाहरुख खान, मिल्की ब्यूटी टैग और आइटम नंबर को लेकर क्या कहा?