#1. ये फिल्म साल 2013 में उत्तराखंड में आई केदारनाथ त्रासदी पर बेस्ड है. 'रॉक ऑन', 'काय पो छे' और 'फितूर' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके अभिषेक कपूर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. उनका मानना है कि ये वो कहानी है जिसे मॉडर्न, नए जवान हुए हिंदुस्तान को बताना बहुत जरूरी है. इसलिए वो इस कहानी को कहना चाहते हैं, दिखाना चाहते हैं.

फिल्म 'केदारनाथ' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर.
#2. अब आप ये जान लीजिए कि ये उत्तराखंड त्रासदी थी क्या. हिमालय पर्वत पर मंदाकिनी नदी के किनारे हिन्दुओं का एक मंदिर है. इसे केदारनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है. खराब मौसम के चलते इसे साल में सिर्फ अप्रैल से नवंबर के बीच ही श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है. जून, 2013 में बादल फटने से केदारनाथ धाम में जबरदस्त बाढ़ और भूस्खलन हो गया था. इसे 2004 में आए सुनामी के बाद आई सबसे बड़ी आपदा बताई गई थी. इससे केदारनाथ के आसपास के इलाकों में भयानक तबाही देखने को मिली थी. केदारनाथ मंदिर के एक दीवार में दरार आने के अलावा इस बाढ़ से मंदिर को कोई और नुकसान नहीं हुआ था. मंदिर के दीवार में ये दरार बाढ़ के पानी में बहकर आए बड़े पत्थरों के टकराने की वजह से हुआ था. लेकिन उसी बाढ़ में एक बहुत बड़ी चट्टान बहकर आई थी, जिसकी वजह से मंदिर पत्थरों के टकराव से बचा रहा और उसकी मुख्य इमारत को ज़्यादा नुकसान नहीं पहुंचा.
16 जुलाई, 2013 को उत्तराखंड सरकार के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस तबाही से तब तक 5700 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी थी. सड़कों और पुलों के टूट जाने के चलते, केदारनाथ यात्रा पर आए तकरीबन 1 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु फंसे हुए थे. यहां फंसे लोगों को सेना के जवानों की मदद से बाहर निकाला गया.
#3. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान मुख्य किरदार निभाएंगे. ये सारा की पहली फिल्म होगी. इसमें उनका रोल एक ऐसी लड़की का होगा जो अपने परिवार के साथ केदारनाथ यात्रा पर गई है. इसी दौरान वहां पर एक भयानक त्रासदी घटती है और कई सारी चीज़ें बदल जाती हैं.

फिल्म की शूटिंग के दौरान केदारनाथ में अपने डायरेक्टर अभिषेक के साथ सारा.
#4. फिल्म की कहानी ये है कि केदारनाथ की यात्रा करने एक परिवार आता है. यहां एक पिट्ठू है. पिट्ठू का मतलब वो आदमी जो अपने कंधे पर भारी चीज़ें या बुजुर्ग-थके लोगों को लादकर ऊंचाई पर चढ़ाता है. श्रद्धालुओं को कंधे पर लादकर ऊपर दर्शन स्थल तक पहुंचाना पिट्ठू का काम है. ये पिट्ठू एक मुस्लिम लड़का है. उसे अपने परिवार के साथ केदारनाथ यात्रा पर आई उस लड़की से प्यार हो जाता है. दिक्कत ये है कि धर्म अलग-अलग हैं. रास्ते में पहले ही बहुत मुश्किलें हैं. ऊपर से बाढ़ की तबाही अलग, जो केदारनाथ से लेकर नीचे तक सब कुछ तबाह कर देती है.

फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान केदारनाथ मंदिर से बाहर निकलते सुशांत सिंह राजपूत.
#5. इन सब के बीच पिट्ठू क्या करता है, इस परिवार का क्या होता है और इनके प्रेम का क्या होता है, ये कहानी में आगे पता चलता है. यही इसकी कहानी है. ये फिल्म इंटेंस-ट्रैजिक लव स्टोरी बताई जा रही है. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका है. यहां देखिए मोशन पोस्टर:
#6. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग ओरिजनल लोकेशन यानी उत्तराखंड में हुई है. दूसरे शेड्यूल में बाढ़ से मची उस तबाही को दिखाया जाना था. ऐसे में इसे केदारनाथ में शूट नहीं किया जा सकता था. इसलिए मुंबई में केदारनाथ और उसके आसपास के इलाकों का एक सेट तैयार किया गया. सेट पर बाढ़ वाला माहौल बनाने के लिए बहुत सारे पानी के टैंकर भी रखे गए थे. मतलब भव्य सेट बना था और इसको बनाने में प्रोड्यूसरों को 7 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च करनी पड़ी. ये वो रकम है, जिसमें एक छोटी-मोटी फिल्म बनकर तैयार हो जाती है.

फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी 'केदारनाथ' टीम.
#7. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग रूकी हुई है. सुशांत अपनी अगली फिल्म 'सोन चिरैया' की शूटिंग के लिए चंबल में हैं. 'केदारनाथ' की शूटिंग रूकने का कारण है, इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के बीच दिक्कतें. फिल्म को क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा था. इसकी मालिक हैं प्रेरणा अरोड़ा और फिल्म के डायरेक्टर हैं अभिषेक कपूर. अभिषेक ने प्रोड्यूसर से सलाह किए बिना फिल्म की रिलीज़ डेट ट्विटर पर अनाउंस कर दी. इस बात से प्रेरणा शॉक्ड हो गईं.
जब इस बारे में बात करने के लिए उन्होंने अभिषेक को फोन लगाया तो दोनों में काफी बहस हो गई. इसके बाद क्रिअर्ज़ ने फिल्म से हाथ खींचने का मन बना लिया. अब ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसरों ने इस मामले में कानूनी मदद लेने की बात तय कर ली है. फिल्म की शूटिंग तब तक दोबारा शुरू नहीं होगी जब तक कागज़ों पर चीज़ें ठीक नहीं हो जाती. अभिषेक का वो ट्वीट देखिए:
#8. पहले फिल्म की रिलीज़ डेट 21 दिसंबर, 2018 तय की गई थी. इसी दिन शाहरुख़ ख़ान की 'ज़ीरो' को भी रिलीज़ किया जाना था. क्रिअर्ज़ की प्रेरणा अरोड़ा और शाहरुख़ इस मसले को लेकर बातचीत कर रहे थे. प्रेरणा शाहरुख़ की फैन हैं और उनके साथ काम भी करना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने 'केदारनाथ' की रिलीज़ डेट बदलने की बात मान ली. इससे दोनों ही फिल्मों को फायदा होता. लेकिन अभिषेक ने बिना किसी को बताए रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी. प्रोड्यूसर तो दूर, इस बात की खबर फिल्म के लीड एक्टर्स तक को नहीं पता थी.

फिल्म 'ज़ीरो' के एक सीन में शाहरुख़. दूसरी ओर प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा.
#9. इसके अलावा डायरेक्टर अभिषेक कपूर और सुशांत सिंह राजपूत के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरें हैं. द क्विंट की एक खबर के मुताबिक- सुशांत का कहना है कि उनका रोल उन्हें ठीक से बताया नहीं गया. स्क्रिप्ट में भी कई चीज़ों को लेकर दोनों की सोच मेल नहीं खा रही थी. इस मामले में अभिषेक और सुशांत के बीच काफी गहमागहमी हो गई. सुशांत ने अभिषेक पर ये भी इल्ज़ाम लगाया कि उनकी डेट्स को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया इसलिए वो टाइम बर्बाद हो गया. हालांकि बाद में इन दोनों के बीच चीजें सुलझ गईं. फिल्म के रुकने की वजह से सुशांत ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

फिल्म 'सोन चिरैया' में सुशांत का लुक ऐसा होगा.इसमें वो चंबल के डाकू बने हैं.
ये भी पढ़ें:
वरुण धवन की अगली फ़िल्म अक्टूबर की 9 मज़ेदार बातें
गोलियों और गालियों से भरी इस नई पॉलिटिकल थ्रिलर के बारे में 7 मज़ेदार बातें
गांधी-मोदी के कॉन्सेप्ट पर वरुण-अनुष्का की आने वाली फिल्म सुई-धागा में क्या है
102 नॉट आउट: अमिताभ और ऋषि कपूर में किस बात पर झगड़ा हुआ था
अब तक की सबसे लंबी इनकम टैक्स रेड पर बनी है अजय देवगन की ये फिल्म
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ की 8 बातें, जो कई रेकॉर्ड तोड़ सकती है
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ की 9 बातें, जिसमें वो रैपर बने हैं
शाहिद कपूर के भाई ने बॉलीवुड नहीं, इंटरनेशनल फिल्म से एंट्री की है, वो भी लीड रोल!
‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर तो सब दिखाएंगे, लेकिन ये 10 बातें कोई नहीं बताएगा
शाहिद-श्रद्धा की उस फिल्म की 8 बातें, जो सरकार को परेशान कर सकती है
एक ही नाम की दो फिल्में आ रही हैं, भारी कंफ्यूज़न होने वाला है
उस फिल्म की 8 बातें जिसमें सुशांत सिंह राजपूत डाकू बने हैं
अब Netflix पर अंग्रेजी में गरियाते नज़र आएंगे नवाज़
वीडियो देखें: रणवीर की अगली फ़िल्म Gully Boy की अंदर की बातें