Salman Khan अपनी अगली फिल्म Battle of Galwan की तैयारी से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. ये फिल्म 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान में हुए हिंसक झड़प पर आधारित है. सलमान इसमें Colonel Bikumalla Santosh Babu का किरदार निभा रहे हैं. खबर है कि इस रोल में ढलने के लिए वो पूरे समय आर्मी ऑफिसर्स के सुपरविजन में काम करेंगे. साथ ही फिल्म की शूटिंग कब और कहां शुरू होगी, इस पर भी अपडेट आई है.
आर्मी जवानों की देखरेख में सलमान खान करेंगे 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग
ताकि फिल्म में सबकुछ वैसा ही रहे, जैसा असल में हुआ था.
.webp?width=360)
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त के पहले हफ्ते में इस मूवी की शूटिंग शुरू होगी. मेकर्स ने इसके लिए मुंबई, लद्दाख और कश्मीर की लोकेशन फाइनल की है. प्रोडक्शन टीम फिलहाल मुंबई के महबूब स्टूडियो में एक बड़ा सेट तैयार कर रही है. जुलाई के अंत तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. मुंबई वाले शेड्यूल में 10 से 12 दिन का समय तय किया गया है. इस दौरान फिल्म के इमोशनल मोमेंट्स, इंटीरियर शॉट्स और वन-टू-वन बातचीत वाले सीन्स शूट किए जाएंगे.
इसके ठीक बाद फिल्म की क्रू लद्दाख की ओर कूच करेगी. ये काफी इंटेन्स शेड्यूल होगा. इस दौरान कॉम्बैट ट्रेनिंग, नाइट शूट्स और वॉर सीन्स फिल्माए जाएंगे. सलमान महीनों से इसकी तैयारी कर रहे हैं. उनके हालिया इंटरव्यू से अंदाजा लगाएं तो यहां करीब 20 दिनों तक शूटिंग चलेगी. इस दौरान 7 दिन तो सलमान और बाकी एक्टर्स ठंडे पानी के अंदर रहेंगे. किरदारों की सटीक तैयारी के लिए प्रोडक्शन टीम रियल लाइफ आर्मी जवानों के सुपरविजन में काम कर रही है. ताकि फिल्म में हर चीज़ वैसे ही हो, जैसे असल में थी.
सलमान शूटिंग शुरू होने से पहले ही इसका प्रोमोशनल शूट पूरा कर चुके हैं. उन्होंने अपना लुक टेस्ट भी करवा लिया है. फिल्म में वो आर्मी जवानों की तरह क्रू कट हेयरस्टाइल और मूंछें रखेंगे. हाल ही में उनका फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था. मगर इसमें केवल उनका आधा चेहरा ही नजर आ रहा था. खबर है कि जल्द ही उनका कंप्लीट लुक भी सामने आ जाएगा.
वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी पर सलमान खान ने कहा-"एक्शन करते-करते बेहोश न हो जाएं"