The Lallantop

'बॉर्डर 2' ने अडवांस बुकिंग में बम्पर पैसा छापा, मगर 'गदर 2' से पिछड़ गई!

फिल्म की रिलीज़ से एक शाम पहले 'बॉर्डर 2' प्रति घंटे 10 हज़ार टिकटें बेच रही थी.

Advertisement
post-main-image
'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 686 करोड़ रुपये कमाए थे.

Sunny Deol की Border 2 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का ये अनुमान है कि ये सनी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि मूवी ने अडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ दिए हैं. फिल्म ने न केवल 4 लाख से अधिक टिकटें बेच डालीं बल्कि Ranveer Singh की Dhurandhar को भी पछाड़ दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'धुरंधर' साल 2025 की सबसे ज़्यादा कमाऊ मूवी रही है. खबर लिखे जाने तक इसने 1290.3 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने अडवांस बुकिंग में 14 करोड़ रुपये की टिकटें बेच दी थीं. इनमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. सैकनिल्क की मानें तो इस दौरान फिल्म ने 2.6 लाख टिकटों की सेल की थी. मगर 'बॉर्डर 2' इससे कहीं आगे निकल गई है.

‘धुरंधर’ की तरह सनी देओल की मूवी केवल हिंदी में रिलीज़ हुई है. 2D, डॉल्बी सिनेमा, 4DX और IMAX वर्ज़न मिलाकर इसने 12.5 करोड़ रुपये की सेल की है. ब्लॉक सीट्स मिलाने पर ये आंकड़ा 17.5 करोड़ रुपये के पार चला जाता है. इस दौरान फिल्म ने 4 लाख से अधिक टिकटें बेच डाली हैं. बुकिंग के अंतिम दिन यानी 22 जनवरी को ‘बॉर्डर 2’ ने बुक माय शो पर कहर ढा दिया था. सुबह ये प्रति घंटे 4 हज़ार टिकटें बेच रही थी. वहीं शाम होते-होते फिल्म हर घंटे 10 हज़ार टिकटें बेचने लगी.

Advertisement

'बॉर्डर 2' ने 'धुरंधर' की अडवांस बुकिंग को पीछे छोड़ दिया है. मगर ये 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है. उस फिल्म ने अडवांस बुकिंग के दौरान 17.6 करोड़ रुपये की टिकटें बेची थीं. ये 'बॉर्डर 2' से बस नाममात्र को अधिक है. मगर फ़र्क तब आता है, जब आप दोनों फिल्मों की टिकट सेल को देखते हैं.

'बॉर्डर 2' ने जहां 4 लाख टिकटों की बिक्री की है. वहीं 'गदर 2' ने अडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड 7.2 लाख टिकटें बेच डाली थीं. ये एक काफ़ी बड़ा आंकड़ा है. ‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर 40.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये सनी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है. मगर ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'बॉर्डर 2' इससे भी बड़ी ओपनिंग पाने वाली है. कुछ जगहों पर ये आंकड़ा 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच का बताया जा रहा है.

वीडियो: ‘बॉर्डर 2’ मेकर्स से हो गई बड़ी चूक, जो फिल्म को भारी पड़ सकती है

Advertisement

Advertisement